J&K: शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में लगाई आग, घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद
श्रीनगर: श्रीनगर में रविवार (9 अप्रैल) को हुए उप-चुनाव में हिंसा के बाद हालात तनाव भरे हैं। शोपियां में प्रदर्शनकारियों ने सोमवार (10 अप्रैल) की सुबह एक स्कूल को आग के हवाले कर दिया। बता दें, कि इस स्कूल को 12 अप्रैल को अनंतनाग लोकसभा उप-चुनाव के लिए पोलिंग बूथ बनाया गया था। रविवार को उप चुनाव के दौरान अलग-अलग वारदातों में 8 लोग मारे गए थे। इस दौरान सैकड़ों लोग घायल हुए थे।
घाटी के ज्यादातर स्कूल और दफ्तर बंद
-अलगाववादियों ने हिंसा के दौरान हुए मौतों के विरोध में दो दिनों के बंद का आह्वान किया है।
-इस वजह से श्रीनगर और दक्षिणी कश्मीर के इलाकों की सुरक्षा कड़ी की गई है।
-सुरक्षा के मद्देनजर कश्मीर यूनिवर्सिटी ने 12 अप्रैल तक की सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।
-हिंसा के कारण घाटी के ज्यादातर स्कूल और दफ्तर बंद हैं।
-12 अप्रैल को अनंतनाग संसदीय उप-चुनाव के मद्देनजर प्रशासन ने घाटी में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...
बडगाम में हुई थी बड़ी हिंसा
-उल्लेखनीय है कि रविवार को श्रीनगर के कई इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पोलिंग बूथों पर पथराव किया था।
-हिंसा के दौरान बडगाम में कुल 5 लोग मारे गए थे।
-कई पोलिंग बूथों पर पेट्रोल बमों से हमला किया गया जिससे ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया।
-बताया जाता है कि इसके चलते चुनाव में महज 7.14 फीसदी वोटर हो मतदान कर पाए थे।
सीएम ने जताया था शोक
-इन घटनाओं के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने शोक जताया था।
-विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा था कि उन्होंने 20 साल में ऐसी चुनावी हिंसा नहीं देखी।
-बता दें, कि श्रीनगर सीट पर उमर के पिता फारुक अब्दुल्ला उम्मीदवार हैं।