गैंगस्टर सुंदर भाटी को सजा सुनाने वाले जज की गाड़ी का गुंडों ने किया पीछा, शिकायत दर्ज

Gangster Sundar Bhati: गस्टर सुंदर भाटी को सजा सुनाने वाले जज ने इस बात की शिकायत दर्ज कराई है कि गुंडे उनकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे।

Report :  Sonali kesarwani
Update:2024-11-11 13:33 IST

Gangster Sundar Bhati

Gangster Sundar Bhati: यूपी के फर्रुखाबाद में ईसी एक्ट की विशेष अदालत में तैनात जज डॉ. अनिल कुमार पर जानलेवा साजिश हुई है। जिसको लेकर उन्होंने मुक़दमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपने साथ हुए घटना को लेकर यह आशंका जताई है कि कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी ने उनकी गाड़ी का उस समय पीछा किया जब वो अलीगढ़-पलवल हाइवे पर दिवाली के लिए अपने घर नोएडा जा रहे थे। जज ने यह भी बताया कि उनकी गाड़ी का पीछा करने वाले गुंडे बोलेरो पर सवार होकर हाथ में हथियार लेकर पीछा कर रहे थे। और कुछ देर पीछा करने के बाद बदमाश यू-टर्न लेकर वापस भाग गए। 

साजिश के तहत किया गया हमला 

जज ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर बताया कि उनके ऊपर साजिश के तहत हमला करने का प्रयास किया गया है। क्योंकि 2021 में नोएडा में रहते हुए उन्होंने सुंदर भाटी और उसके गैंग के सदस्यों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जिसका बदला लेने के लिए ये गुंडे उनके पीछे लगे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेटर नोएडा के गांव घघौला निवासी सुंदर भाटी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेश भाटी गिरोह के बीच पश्चिमी यूपी में तगड़ा गैंगवार हुआ था। जोकि लम्बे समय तक लोगों के बीच सुर्ख़ियों में भी रहा था। सुंदर भाटी को आजीवन कारावास की सजा सपा नेता हरेंद्र नागर और उनके गनर की हत्या के मामले में सुनाई गई है। 

जमानत के छह दिन बाद जज का किया पीछा 

बता दें कि बीते 23 अक्टूबर को हाई कोर्ट की तरफ से उसे सोनभद्र जेल से रिहा कर दिया गया था। और जज के साथ जो घटना सामने आई है वो सुंदर भाटी के जमानत के छह दिन बाद की ही है। भाटी पश्चिमी यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रयागराज में 15 अप्रैल 2023 को पुलिस कस्टडी में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सनी सिंह भी गैंगस्टर सुंदर भाटी का गुर्गा बताया गया था। फिलहाल जज की शिकायत पर मामला दर्ज किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। 

Tags:    

Similar News