मध्य प्रदेश में कांग्रेस वाले कमलराज के '100 दिन' कितने जोरदार

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गुरुवार को अपने शासनकाल के 100 दिन पूरे करने जा रही है। कांग्रेस के सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार ने 26 दिसंबर को कमान संभाली थी, क्योंकि इस दिन मंत्रियों ने शपथ ली थी।

Update:2019-04-03 13:25 IST

भोपाल : मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार गुरुवार को अपने शासनकाल के 100 दिन पूरे करने जा रही है। कांग्रेस के सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार ने 26 दिसंबर को कमान संभाली थी, क्योंकि इस दिन मंत्रियों ने शपथ ली थी। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद से ही कमलनाथ और उनकी सरकार वे सारे वादे पूरे करने में लगी है, जो उसने विधानसभा चुनाव से पहले किए थे।

कमलनाथ का दावा है कि राज्य के 50 लाख किसानों में से 22 लाख किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्ज माफ हो चुका है। लोकसभा चुनाव होते ही बाकी किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा।

ये भी देखें : आफस्पा पर कांग्रेस के वादे का स्वागत कर रहे उमर व महबूबा

कांग्रेस सरकार राज्य में 'युवा स्वाभिमान रोजगार योजना' चला रही है। इस योजना में युवाओं को साल में 100 दिन उनकी पसंद का प्रशिक्षण दिया जाना है और इस दौरान उन्हें 4000 रुपये माह का भत्ता दिया जाएगा। इस योजना में जानवरों को चराने से लेकर बैंड बजाने का प्रशिक्षण दिया जाना है।

इसके बाद, कमलनाथ के 100 दिन के कार्यकाल पर नजर दौड़ाई जाए तो एक बात तो साफ होती है कि उन्होंने हर वर्ग को अपने वादों के जाल में फंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पुलिस जवानों को साप्ताहिक अवकाश, गायों के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर गौशाला। पुजारियों का मानदेय 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपये मासिक जैसी योजनायें कमलनाथ के लिए आगे की राह आसान करने वाली हो सकती हैं।

ये भी पढ़ें— कांग्रेस की इस नेत्री ने ज्योतिरादित्य पर लगाया पैसे लेकर टिकट बेचने का आरोप

इसके साथ ही सरकार ने राज्य में स्थापित होने वाले उद्योग में 70 फीसदी भर्ती में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता का वादा किया है। पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 फीसदी किया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि भी बढाई गई है।

 

Tags:    

Similar News