कंगना रनौत ने शेयर की आठ आतंकियों की लिस्ट, बोली- बॉलीवुड को इनसे बचाओ
कंगना ने बकायदा आठ आतंकियों की लिस्ट भी शेयर की है। अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं इस घोषणा की सराहना करती हूं योगी आदित्यनाथ जी। हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है।;
मुंबई: एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद से एक्ट्रेस कंगना रनौत बॉलीवुड में व्याप्त खामियों को लगातार उजागर करने का काम कर रही हैं। चाहें बात छोटे शहरों से मुम्बई करियर बनाने आने वाले कलाकारों के साथ भेदभाव की हो या फिर ड्रग पार्टियों की। वे एक-एक करके सारे मुद्दों को देश के सामने ला रहे हैं।
कंगना ने अब यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के निर्णय की प्रशंसा की है। साथ ही कंगना ने बताया कि किन-किन आतंकियों से फिल्म इंडस्ट्री को बचाना है।
कंगना ने बकायदा आठ आतंकियों की लिस्ट भी शेयर की है। अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं इस घोषणा की सराहना करती हूं योगी आदित्यनाथ जी।
ये भी पढ़ेंः UP में बंपर नौकरियां: हुईं साढ़े तीन लाख से ज्यादा भर्तियां, खाली पद भरने के आदेश
हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है, सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म इंडस्ट्री की आवश्यकता है जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाता है, जिसे हम कई कारकों के आधार पर विभाजित करते हैं, हॉलीवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है। एक उद्योग लेकिन कई फिल्म सिटीज।'
इसके बाद कंगना ने आगे फिर ट्वीट किया, 'भाई-भतीजावाद आतंकवाद, ड्रग्स माफिया आतंकवाद, लिंगभेद आतंकवाद, धार्मिक और क्षेत्रीय आतंकवाद, विदेशी फिल्मों का आतंकवाद, पाइरेसी आतंकवाद, मजदूरों के शोषण से जुड़ा आतंकवाद, प्रतिभा के शोषण का आतंकवाद।' हमें बॉलीवुड को इन आठ आतंकियों से बचाना है।
ये भी पढ़ेंः UP में बंपर नौकरियां: हुईं साढ़े तीन लाख से ज्यादा भर्तियां, खाली पद भरने के आदेश
एक्ट्रेस को फिल्म करने के लिए डायरेक्टर या एक्टर को खुश करना पड़ता है
कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में कास्टिंग काउच और फीमेल एक्ट्रेसेस के प्रेशर पर अपनी बात रखी। कंगना का दावा है कि चाहे कोई एक्ट्रेस कितनी भी सक्सेसफुल हो, लेकिन अगर उन्हें कोई फिल्म करनी है तो उन्हें डायरेक्टर या एक्टर को खुश करना ही होगा।
कंगना ने कहा, 'मैं यह नहीं कहती कि मैं सबको जनरलाइज कर रही हूं, लेकिन मैं जिससे भी मिली हूं, ए लिस्ट, बी लिस्ट और बड़े सुपरस्टार्स।
वे सभी यही उम्मीद करते हैं कि एक्ट्रेस उनके साथ एक पत्नी जैसा बिहेव करें। अगली फिल्म आती है, तो अगला हीरो आता है। यह इंडस्ट्री का सच है।'
उन्होंने यह भी बताया कि कुछ बड़े सुपरस्टार्स ये उम्मीद करते हैं कि सेट पर एक्ट्रेस उनके साथ एक पत्नी की तरह बर्ताव करे।
ये भी पढ़ेंः 8 मौतों से हाहाकार: UP का ये जिला कोरोना का केंद्र, अब तक इतने मरीज आये सामने
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।