करण जौहर से लेकर कंगना रनौत तक सभी हुए फिदा, खूब मिली बधाई
बॉलीवुड में छिडी नेपोटिज्म की जंग में झांसी की रानी की तरह तलवार भांज रही कंगना रनौत और उनके विरोधी करन जौहर, सलमान खान ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है।;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने जन्मदिन पर देश के कोने – कोने से बधाई मिली है। छोटे बच्चों से लेकर बडे –बुर्जुगों और कलाकारों से लेकर राजनेताओं तक सभी ने उन्हें बधाई दी है। बॉलीवुड में छिडी नेपोटिज्म की जंग में झांसी की रानी की तरह तलवार भांज रही कंगना रनौत और उनके विरोधी करन जौहर, सलमान खान ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने भी इन सभी के बधाई संदेशों का खास तौर पर जवाब दिया है। कैंसर पीडित संजय दत्त को जल्द स्वस्थ होने की शुभकामना दी है तो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महालया की शुभकामना देकर जन्मदिवस शुभकामना के लिए आभार जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्मदिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के मौके पर जिस तरह से उन्हें बधाई संदेश मिले हैं उसने स्पष्ट कर दिया कि देशवासियों पर उनके मनमोहक जादू का असर बरकरार है। रेत पर आकृतियां उकेरने के लिए मशहूर कलाकार सुदर्शन पटनायक ने रेत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां का मनमोहक चित्र बनाया है तो एक और कलाकार ने मिनियेचर आर्ट के जरिये तैयार कुर्सी पर बैठी मां हीराबेन के पीछे खडे मोदी को दिखाया है। इसी तरह दक्षिण भारत के एक परिवार की बच्ची ने जन्मदिवस की मंगलकामनाओं को गाकर अपना वीडियो मोदी के टिवटर एकाउंट पर साझा किया है।
जन्मदिन पर एक-दूसरे के विरोध भी दिखे एक साथ
बॉलीवुड के सिने निर्माता करन जौहर ने अपने शुभकामना संदेश में मोदी को याद दिलाया कि किस तरह उन्होंने भारतीय सिनेमा को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने के उनके विचारों को अपना समर्थन दिया था। इसके जवाब में मोदी ने कहा कि मुझे बिल्कुल याद है। सिनेमा के लिए आपका जुनून सराहनीय है।
ये भी पढ़ें- रिया से नाराज हो गए थे सुशांत: अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, मैनेजर ने बताया ये सच
कंगना रनौत का प्रधानमंत्री को संदेश
कंगना रनौत ने अपने बधाई संदेश में प्रधानमंत्री को याद दिलाया कि देश में कुछ लोग हैं जो उनके बारे में अभद्र बातें करते हैं लेकिन देश के करोडों लोग आपके प्रशंसक हैं। आपके दीर्घायु की कामना कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने उनके शुभकामना संदेश के जवाब में धन्यवाद कंगना जी कहकर उन्हें भी अहमियत दी है। सलमान खान के शुभकामना संदेश के जवाब में प्रधानमंत्री ने उन्हें गुजरात में आयोजित उत्तरायणी पर्व की याद दिलाई है जिसमें सलमान खान ने उनके साथ पतंग उडाई थी।
सीएस ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को दी शुभकामनाएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री को सुबह नौ बजे ही जन्म दिवस की शुभकामना दी थी लेकिन इसका जवाब उन्हें शाम सात बजे के बाद मिला। प्रधानमंत्री ने जवाब में लिखा – धन्यवाद ममता दीदी, शुभ महालय की शुभकामनाएं। बेंगलूरू के मिनियेचर आर्टिस्ट सचिन सांघी ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी मां हीराबेन का चित्र उंगलियों से भी छोटी कलाकृति के तौर पर बनाया है। प्रधानमंत्री ने उनके इस अंदाज की सराहना की और धन्यवाद ज्ञापित किया है।
प्रधानमंत्री को अपने – अपने अंदाज में दी दिग्गजों ने शुभकामनाएं
इसी तरह से देश के अन्य प्रमुख लोगों ने भी प्रधानमंत्री को अपने – अपने अंदाज में शुभकामना दी है और उन्होंने सभी का जवाब भी दिया है। उनके इस जन्म दिन ने एक बार और साबित कर दिया कि देश के अलग – अलग हिस्सों में रहने वालों के बीच आपस में भले ही मधुर संबंध न हों लेकिन मोदी के नेतृत्व को सभी सलाम करते हैं।
अखिलेश तिवारी
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।