कानपुर रेल हादसा: मास्टरमाइंड और ISI एजेंट हुदा नेपाल में अरेस्ट, बोला- कई बड़े लोग भी शामिल

Update:2017-02-07 12:50 IST

नई दिल्ली: कानपुर रेल हादसे के मास्टरमाइंड और पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंट शमसुल हुदा को नेपाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। हुदा ने नेपाल पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने बताया कि भारत में रेल हादसों की साजिश रचने के लिए उसे पाकिस्तान से निर्देश मिले थे।

नेपाल का रहने वाला है हुदा

-आईएसआई एजेंट शमशुल हुदा नेपाल का रहने वाला है।

-नेपाल पहुंचने के बाद मंगलवार (7 फ़रवरी) को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

-हुदा से पूछताछ के लिए एनआईए, रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर वहां पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें ...कानपुर हादसाः रेल मंत्रालय ने दिए जांच के आदेश, रिलीफ टीम रवाना

इस खेल में कई बड़े लोग शामिल

-हुदा ने बताया कि भारत में आतंक फैलाने के लिए उसे पाकिस्तान से निर्देश मिल रहे थे।

-उसने बताया, भारत में खासकर बिहार में ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों को निशाना बनाया जाना था।

-रेल पटरियों पर धमाकों की साजिश के बारे में भी उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए।

-हुदा ने बताया, उसे रेल की पटरियों को बम धमाकों से उड़ाने और ज्यादा नुकसान पहुंचाने के आदेश मिले थे।

-शमसुल ने बताया कि आतंक के इस खेल में उससे भी कई बड़े लोग शामिल हैं।

ये भी पढ़ें ...कानपुर रेल हादसा: झांसी डिवीजन के DRM का ट्रांसफर, 5 इंजीनियर सस्पेंड

ऐसे आया गिरफ्त में

-मोतिहारी और नेपाल में छह लोगों की गिरफ्तारी के बाद हुदा के बारे में जानकारी मिली थी।

-हुदा अपना नेटवर्क नेपाल के ही बृज किशोर गिरी उर्फ बाबा गिरी, शम्भू गिरी और मुजाहिर अंसारी के जरिए चलाता था।

-इन तीनों को नेपाल में गिरफ्तार किया जा चूका है।

Tags:    

Similar News