अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला, आप नेताओं के विदेश दौरों पर 'जंग' जारी

सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज बुधवार (10 मई) को अनशन पर बैठ गए।

Update:2017-05-10 11:04 IST

नई दिल्ली: सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बगावत करने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा आज बुधवार (10 मई) को अनशन पर बैठ है। इसी दौरान यहां एक शख्स ने उन पर लात-घूंसे से हमला बोल दिया। हमला करने वाले शख्स का नाम अंकित भारद्वाज बताया जा रहा है। वो हरे रंग की टीशर्ट में आया था। जिसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।

दरअसल कपिल मांग है, कि आप नेताओं के विदेश दौरे की फंडिंग का सोर्स बताया जाए। उनका ये मांग है, कि केजरीवाल सरकार संजय सिंह, आशीष खेतान, सत्येंद्र जैन, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक की फॉरेन ट्रिप की जानकारी सार्वजनिक की जाए।

उन्होंने कहा कि यह अनशन नहीं, बल्कि सत्याग्रह है, और केजरीवाल जब तक इन यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक नहीं करते, तब वो भूख हड़ताल पर रहेंगे, बस जल ग्रहण करेंगे।

आरोपी बोला मैं अपने आप आया हूं

घटना के बाद वहां मौजूद कपिल मिश्रा के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया, और लोगों ने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। हमले के बाद कपिल ने कहा कि एक लड़के ने मेरे पर हमला किया। हमारे ऊपर कोई हमला करे तो करने दें, लेकिन हमारे लोग उस पर हमला न करें। अगर ऐसा हुआ तो मैं पानी छोड़ दूंगा। वहीं आरोपी ने कहा कि इन्होंने पार्टी को धोखा दिया। मुझे किसी ने नहीं भेजा। मैं अपने आप आया हूं।

यह भी पढ़ें...कपिल मिश्रा की शिकायत का परीक्षण करेगी सीबीआई, आप पर लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप

मेरे मर जाने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा

जानता हूं कि मेरे मर जाने से आपको कोई फर्क नहीं पड़ेगा। अब वही रटा- रटाया जवाब नहीं चलेगा कि मैं बीजेपी का एजेंट हूं और मैंने ये सवाल पहले क्यों नहीं पूछे। मैं भी दिल्ली सरकार में मंत्री था लेकिन कभी विदेश नहीं गया।

यह भी पढ़ें...कपिल मिश्रा ने कहा- ईवीएम का मुद्दा उठाकर केजरीवाल ने की ध्यान बंटाने की कोशिश

आप के 5 नेता हैं जिन्होंने विदेश दौरे किए। ये वहां क्यों गए, कहां रुके। दौरों के लिए पैसा कहां से आया। आपके पास कुछ छिपाने के लिए नहीं है तो इसका जानकरी दें। जब तक ये जानकरियां सार्वजनिक होती में अनशन पर बैठा रहूंगा।

यह भी पढ़ें...कपिल मिश्रा बोले- जिस गुरु से सब सीखा, उसी के खिलाफ आज FIR दर्ज कराऊंगा

मनमोहन सिंह के बाद चुप रहने वाले केजरीवाल दूसरे शख्स

उन्होंने कही कि मैं अनशन पर इसलिए बैठा हूं, क्योंकि ये सब तो मैने उनसे ही सीखा है। आरोप लगने के बाद से केजरीवाल चुप ही हैं। मनमोहन सिंह के बाद चुप रहने वाले केजरीवाल दूसरे शख्स हैं। मुझे धमकियां भी मिल रही हैं। एक फोन तो इंटरनेशनल नंबर से भी आया, लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं।

Similar News