कपिल की मां ने लिखा केजरीवाल को लेटर, कहा- बहुत जिद्दी है मेरा बेटा, तुमने पहचाना नहीं
नई दिल्ली: पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा की भूख हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है। कपिल की मां और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर अन्नपूर्णा मिश्रा ने केजरीवाल को एक लेटर लिखा है। उन्होंने लिखा, "मेरा बेटा बहुत जिद्दी है, तुमने उसे पहचाना नहीं।" इससे पहले कपिल भी केजरीवाल को कई लेटर लिख चुके हैं। उसमें उन्होंने अपनी मांगों का जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें...अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला, आप नेताओं के विदेश दौरों पर ‘जंग’ जारी
और क्या बोलीं अन्नपूर्णा मिश्रा ?
-'प्रिय अरविंद, यह पहला और आखिरी खत लिख रही हूं तुम्हें। मेरा बेटा तुमसे सवाल पूछेगा और तुम सवालों से बचोगे, ऐसा कभी नहीं सोचा था।'
-'आज मेरे बेटे पर तुम बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लगा रहे हो। सोशल मीडिया में झूठी तस्वीरें तुम्हारे सबसे करीबी साथी फैला रहे हैं।'
- 'कल शाम को AAP के ज्यादातर सीनियर नेताओं ने सोशल मीडिया पर जो फोटोज फैलाई उस प्रोग्राम में तो तुम भी थे। तुम्हारी सारी कैबिनेट थी। कुमार विश्वास के पिताजी के सम्मान में वो प्रोग्राम था। कितना झूठ अरविंद, आखिर कितना ?'
यह भी पढ़ें...कपिल मिश्रा बोले- अगर मैं झूठा हूं तो केजरीवाल, सत्येंद्र और मेरा करा लें लाई डिटेक्टर टेस्ट
और क्या लिखा है लेटर में ?
-कपिल की मां ने आगे लिखा कि केजरीवाल याद है तुम मेरे घर आए थे यह कहने कि मैं आप के बेटे कपिल को पार्टी में लेना चाहता हूं।
-कपिल नहीं मान रहा था। वो सिर्फ आंदोलन करना चाहता था, लेकिन तुम्हारी जरूरत थी इसलिए तुम आए थे।
-आज तुम्हारी पार्टी के लोग मुझे भी भ्रष्टाचारी कह रहे हैं और तुम चुपचाप तमाशा देख रहे हो।
-तुमने अपनी किताब स्वराज में मेरे काम करने के तरीकों को लिखा हैं। आज कहां से कहां आ गए हो तुम।
-तीन दिन से उसने कुछ नहीं खाया है। मुझे गर्व है कि मैंने ऐसे बेटे को जन्म दिया।
-एक मां होने के नाते बस इतना कहना चाहती हूं कि छोटी सी जानकारी उसने मांगी है वो दे दो।
-वो किसी का एजेंट नही केवल सच का एजेंट है। ये झूठ तुम्हारे किसी काम नहीं आएंगे, भगवान से डरना सीखो।