कारगिल युद्ध : पाकिस्तानी मीडिया ने साधी चुप्पी

भारत में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। बीस साल पहले 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कारगिल की पहाड़ियों से मार भगाया था। इस दिन को हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Update:2019-07-26 17:25 IST
कारगिल युद्ध : पाकिस्तानी मीडिया ने चुप्पी साधी

लखनऊ : भारत में आज कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। बीस साल पहले 26 जुलाई 1999 को ही भारतीय सेना ने पाकिस्तान को कारगिल की पहाड़ियों से मार भगाया था। इस दिन को हर वर्ष विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर कारगिल में लड़ी गई इस जंग में देश ने 527 से ज्यादा वीर योद्धाओं को खोया था, वहीं 1300 से ज्यादा घायल हुए थे।

यह भी देखें... कारगिल युद्ध : नमन उस ताशी नामग्याल को भी

कारगिल युद्ध पाकिस्तान ने ही शुरू किया था, लेकिन आज वहां इस युद्ध के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही। पाकिस्तानी मीडिया इस मामले पर चुप्पी साध रही है। यहाँ तक कि युद्ध में मारे गए पाकिस्तानी सैनिकों तक को कोई याद नहीं कर रहा।

पाकिस्तान के दि डौन, एक्सप्रेस ट्रिब्यून, दि ट्रिब्यून, आदि अख़बारों और वेब साइट्स में आज कारगिल के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया। यहाँ तक कि युद्ध में मारे गए सैनिकों का भी कोई जिक्र नजर नहीं आया।

यह भी देखें... कारगिल दिवस: शहीदों के परिजनों को CM योगी ने दी ये बड़ी सौगात

 

 

Tags:    

Similar News