केजरीवाल के सलाहकार जैन ने दिया इस्तीफा, बताया इसके पीछे निजी कारण

दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के प्रत्यक्षदर्शी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी.के.जैन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। 

Update:2018-03-13 14:27 IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर हुई मारपीट के प्रत्यक्षदर्शी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वी.के.जैन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।

जैन ने आईएएनएस को बताया कि उन्होंने निजी कारणों और पारिवारिक प्रतिबद्धताओं की वजह से सोमवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

गौरतलब है कि पिछले महीने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि 19 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास पर केजरीवाल की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों ने उनके साथ मारपीट की थी।

उन्हें वहां एक आपात बैठक के लिए बुलाया गया था।

इसके बाद दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी जैन ने कहा है कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के दो विधायकों को मुख्य सचिव के साथ मारपीट करते देखा है।

जैन 1984 बैच के दानिक्स अधिकारी थे, जिन्हें पदोन्नत कर आईएएस बनाया गया। वह 2017 में सेवानिवृत्त हो गए थे।

उन्होंने मुख्यमंत्री के सलाहकार का पद संभालने के बाद दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) का सीईओ नियुक्त किया गया।

Similar News