तिरुवनंतपुरम: केरल के कांग्रेस विधायक एम. विंसेंट को 51 वर्षीय महिला का पीछा करने और यौन उत्पीड़न करने के मामले में गुरुवार को जमानत मिल गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। तिरुवनंतपुरम प्रधान सत्र न्यायालय ने विंसेंट को इस शर्त पर जमानत दी है कि वह उस वार्ड में नहीं जाएंगे, जहां शिकायतकर्ता रहती हैं, साथ ही उन्हें मामले को किसी भी तरह से प्रभावित करने को लेकर चेतावनी भी दी।
कोवलम विधानसभा सीट से पहली बार विधायक चुने गए विंसेंट को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।
पिछले महीने निचली अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद वह तिरुवनंतपुरम जिला अदालत पहुंचे, हालांकि वहां से भी उन्हें जमानत नहीं मिली।
केरल में पहली बार यौन प्रताड़ना के मामले में कोई विधायक गिरफ्तार हुआ है तथा कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और उनके नेताओं पर विंसेंट को फंसाने का आरोप लगाया है।
--आईएएनएस