नई दिल्ली: दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के सम्मेलन में हिस्सा लेने इसी हफ्ते गृहमंत्री राजनाथ सिंह इस्लामाबाद जा रहे हैं। दौरे से ठीक पहले मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा संस्थापक हाफिज सईद ने उनके वहां पहुंचने पर देशभर में विरोध-प्रदर्शन की धमकी दी है।
हाफिज की चेतावनी के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने साफ किया है कि यदि सुरक्षा का मुद्दा उठता है तो यह पाकिस्तान की जिम्मेदारी होगी कि वह उन चुनौतियों से निपटे।
ये भी पढ़ें ...खबर पर मुहर : CM आनंदी बेन ने की इस्तीफे की पेशकश, चाहती हैं रिटायमेंट
सम्मलेन में सार्क देशों के गृहमंत्री जुटेंगे
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, 'राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने इस्लामाबाद जा रहे हैं। इस सम्मेलन में सार्क देशों के गृह मंत्री जुटेंगे। उन्होंने कहा, यह बहुपक्षीय बैठक है ना कि द्विपक्षीय वार्ता है। इस दौरान आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाया जाएगा।'
धमकी को किया दरकिनार
दूसरी तरफ, सरकार ने हाफिज सईद की धमकी को नजरअंदाज करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह पहले से तय अपनी यात्रा पर इस हफ्ते इस्लामाबाद जाएंगे।
ये भी पढ़ें ...सोहराबुद्दीन शेख एनकाउंटर : SC ने अमित शाह के खिलाफ याचिका खारिज की
हाफिज सईद ने दी थी चेतावनी
इससे पहले, सोमवार को हाफिज सईद ने कहा था कि निर्दोष कश्मीरियों की मौत के लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह जिम्मेदार हैं। जमात उद दावा प्रमुख ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजनाथ सिंह सार्क सम्मेलन में हिस्सा लेने आते हैं तो उनके सदस्य पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन करेंगे।