Kolkata Rape-Murder Case: आरजी कर अस्पताल के 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने दिया इस्तीफ़ा, जानें क्यों लिया इतना बड़ा फैसला
Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया है।
Kolkata Rape Murder Case: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त की रात ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप के बाद हत्या का मामले को लेकर मेडिकल हॉस्पिटल के कई डॉक्टर हड़ताल पर है। उन्होंने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आमरण अनशन शुरू किया है। जूनियर डॉक्टरों के आमरण अनशन को देखते हुए वरिष्ठ डॉक्टरों ने उन्हें अपना समर्थन देने का फैसला लिया। जिसके बाद अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया। इन सभी डॉक्टरों ने जूनियर डॉक्टरों के आमरण आमरण अनशन के प्रति अपना समर्थन और एकजुटता दिखाते हुए अपने पद छोड़ दिए हैं। सामूहिक रूप से इस्तीफा देने का फैसला मंगलवार सुबह मेडिकल कॉलेज के विभिन्न विभागों के प्रमुखों की बैठक में लिया गया।
एनआरएस के डॉक्टर भी दे सकते हैं इस्तीफा
आरजी कर हॉस्पिटल में हुए वारदात को लेकर हड़ताल पर बैठे जूनियर डॉक्टरों को लेकर एक सीनियर डॉक्टर ने बताया कि मंगलवार को विभागाध्यक्षों की बैठक में यह फैसला लिया गया है। हमारे अस्पताल के सभी 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपने इस्तीफे पर हस्ताक्षर किए हैं। यह उन जूनियर डॉक्टरों के प्रति हमारी एकजुटता व्यक्त करने के लिए है, जो पीड़िता की इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने बात करते हुए आगे कहा कि अगर जल्द ही न्याय और मांगे पूरी नहीं होती तो एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डॉक्टर भी इस्तीफ़ा दे सकते हैं।
आरजी कर हॉस्पिटल मे मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बाद एक्शन
आपको बता दें कि दो दिन पहले कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में थ्रेट कल्चर और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही कमेटी बड़ा एक्शन लिया था। उन्होंने जांच के बाद कमेटी ने 10 डॉक्टरों समेत 59 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया था। ससपेंड लोगों में डॉक्टर, इंटर्न्स, स्टूडेंट्स और हाउस स्टाफ शामिल हैं। इन डॉक्टरों के ऊपर कई तरह से आरोप लगे हैं। जिसमें एक मामला रैगिंग का भी शामिल है।