कलिंग-उत्कल ट्रेन हादसा: लालू बोले- दहशत में लोग, प्रभु इस्तीफा दो
पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हैं।
पटना : पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हैं।
यह भी पढ़ें ... यूपी में बड़ा हादसा: बेपटरी हुई कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस, 23 की मौत
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इस हादसे के बाद दुख जताया और रेलमंत्री सुरेश प्रभु के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोग बिना सुरक्षा की गारंटी के कैसे यात्रा करेंगे, दहशत का वातावरण है। वहीं लालू यादव के बेेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्रेन हादसे में मारे गए और घायल लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। बता दें कि 2004 से 2009 तक लालू यादव केंद्रीय रेल मंत्री रह चुके हैं।
दरअसल कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे यूपी के मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शनिवार (19 अगस्त) शाम करीबी पौने 6 बजे पटरी से उतर गए। ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों और एक स्कूल में घुस गए।