अतिथि देवो भव: ! ट्रंप की बेटी का भारत में ऐसे हुआ स्वागत, PM ने दिया तोहफा
अतिथि देवो भव: का भाव रखने वाली भारतीय संस्कृति में एक बार फिर मेहमान-नवाजी का दिलचस्प नजारा देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका
हैदराबाद: अतिथि देवो भव: का भाव रखने वाली भारतीय संस्कृति में एक बार फिर मेहमान-नवाजी का दिलचस्प नजारा देखने को मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप ग्लोबल एंटरप्रनोरशिप समिट में शिरकत करने हैदराबाद आईं हुई हैं। राज्य में मेहमान बन कर आईं इवांका को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चद्रंशेखर राव ने एक खास साड़ी भेंट की है। इसकी खास बात ये है कि इस गोलाभामा साड़ी पर की गई चांदी की महीन कारीगरी है।
KGMU : ट्रॉमा सेंटर में कटे हाथ के साथ तड़पता रहा मरीज, डॉक्टर ने कराया घंटों इंतजार
40 लाख की साड़ी:
- सीएम राव ने इवांका को जो साड़ी गिफ्ट की है, उसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
- इसे करीमनगर जिले के कारीगरों ने तैयार किया है, जिसपर चांदी की महीन सजावट की गई है।
चांदी की कारीगरी मशहूर
- तेलंगाना में चांदी की कारीगरी का इतिहास करीब 400 साल पुराना है।
- प्रतिरूपों को तैयार करने के लिए 120 परिवारों के कारीगर दिन-रात लगा रहे जबकि साड़ी का ऑर्डर करीब 2 महीने पहले ही दे दिया गया था।
पीएम मोदी ने दिया ये तोहफा
- पीएम मोदी ने भी इवांका को लकड़ी का एक बॉक्स भी गिफ्ट किया। उसपर गुजरती कारीगरी की गई थी।