5 सितंबर से मोबाइल यूजर्स को मिलेंगे कई तोहफे, जानिए इसमें कौन आगे, कौन पीछे

Update: 2017-09-03 12:32 GMT

बीएसएनएल, वोडाफोन और आइडिया के बंपर प्लान जियो के लिए मुश्किले खड़ी कर दी है। अपने ग्राहकों के लिए एक के बाद एक आकर्षक प्लान पेश कर रहा है जिसकी वजह से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को कड़ी टक्कर झेलनी पड़ रही है। जियो की मुश्किलें बढ़ाने के लिए पेश कर दिए हैं।

जहां आइडिया ने एक साथ तीन प्लान का तोहफा अपने यूजर्स को दिए है। 397,304 और 201 रुपए के। 397 के प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 84 जीबी डेटा मिलेगा और ये डेटा 84 दिनों के लिए वैलिड होगा जबकि 304 रुपए के प्लान में 28 दिनों के लिए 28 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दिया जा रहा है और 201 रुपए के प्लान में 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दिया जा रहा है जो की 28 दिनों तक के लिए वैलिड है।

वोडाफोन यूजर्स को 396 रुपए में 84 दिनों की वैलिडिटी के लिए 84 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयसकॉल मिलेगी। वोडाफोन के एक अन्य ऑफर में दिल्ली के उपभोक्ताओं को 96 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। इस प्लान में 10 जीबी डाटा दिया जा रहा है।

बीएसएनएल के 333 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी अब 56 दिनों की होगी जो कि पहले 90 दिनों की थी और साथ ही 444 रुपए में बीएसएनएल 90 दिनों की वैधता के साथ 4जीबी डेटा हर रोज था पर अब उसको 2 जीबी कर दिया गया है।

बीएसएनएल ने भी प्लान में बदलाव किया है। इस प्लान की कीमत 395 रुपए की है, इसकी वैधता को 71 दिनों से घटाकर 56 दिन कर दिया गया थी लेकिन उसे फिर से 71 दिन कर दिया गया है। ये सभी बदलाव 5 सितंबर 2017 से लागू कर दिए जाएंगे।

Tags:    

Similar News