राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष ने भेजा सीएम योगी को कानूनी नोटिस, कहा- मांगे माफी

Update:2018-12-01 10:29 IST

जयपुर :राजस्थान में अलवर जिले के मलाखेड़ा में मंगलवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान हनुमान की जाति, जिसको लेकर वे विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। राजस्थान सर्व ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके इस बयान के लिए कानूनी नोटिस भेजा है। साथ ही चेतावनी दी है कि इस मामले में तीन दिन के भीतर माफी नहीं मांगी तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुरेश मिश्रा ने यह भी कहा कि बजरंगबली (हनुमान) की पूजा पूरी दुनिया में की जाती है। हनुमान के प्रति प्रति पूरे हिंदू समाज की गहरी आस्था है। ऐसे में भगवान हनुमान दलित बताकर जातिगत सियासत का कार्ड खेलना बेहद शर्मनाक है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव: यहां राहुल गांधी करेंगे आज 3 जनसभाओं को संबोधित

बयान.. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते मंगलवार को अलवर जिले के मलाखेड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बजरंगबली एक ऐसे लोक देवता हैं, जो स्वंय वनवासी हैं, निरवासी हैं, दलित हैं, वंचिंत हैं। भारतीय समुदाय को उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूर्व से लेकर पश्चिम तक, सबको जोड़ने का काम बजरंगबली करते हैं।

Tags:    

Similar News