अब 300 आतंकी हमला करेंगे, LOC पर लगातार पाकिस्तान की गोलीबारी जारी
जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) से लगे हुए इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। जिसका पूरा फायदा आतंकी घुसपैठ करने के लिए उठाते हैं। इन हालातों में अब भारतीय सेना(Indian Army) के लिए हर साल की तरह इस साल की आतंकियों की घुसपैठ को रोकने कड़ी चुनौती हो गई है।
नई दिल्ली। देश के लगभग ज्यादातर इलाकों में ठंड अपनी चरम सीमा पर है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) से लगे हुए इलाकों में जबरदस्त बर्फबारी हुई है। जिसका पूरा फायदा आतंकी घुसपैठ करने के लिए उठाते हैं। इन हालातों में अब भारतीय सेना(Indian Army) के लिए हर साल की तरह इस साल की आतंकियों की घुसपैठ को रोकने कड़ी चुनौती हो गई है। लाइन ऑफ कंट्रोल(LOC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना लगातार घुसपैठ की फिराक में है। अपने नापाक इराकों को लेकर फिर किसी नई साजिश में लगा हुआ है।
ये भी पढ़ें... मिसाइलों का जखीरा: नौसेना बनेगी ताकतवर, बेड़े में शामिल होंगी 38 ब्रह्मोस मिसाइल
घाटी में अलर्ट
ऐसे में अब इन दिनों सर्दियों में जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी के सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों और पाकिस्तान की गोलीबारी की घटनाओं को देखते हुए घाटी में अलर्ट रहता है। साथ ही सैन्य सूत्रों के मुताबिक, सीमा पार पाकिस्तान में लगभग 250 से 300 आतंकी घुसपैठ तैयारी में हैं।
बीते कई सालों से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। इस साल यानी 2020 में सीजफायर के उल्लंघन की यह घटनाएं रिकॉर्ड स्तर पर हुई हैं। सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल पाकिस्तान की तरफ से 4100 से अधिक बार सीजफायर उल्लंघन किया गया है।
ये भी पढ़ें...मौत के मंजर से कांपा था पाकिस्तान, आखिरी दम तक लड़ा सेना का ये अफसर
405 बार सीजफायर का उल्लंघन
इसके अलावा इसी साल नवंबर में 128 बार और अक्टूबर में 394 बार पाकिस्तान ने ये नापाक हरकतें कर घाटी को दहलाने की साजिश की है। वहीं यदि पिछले साल की बात करें, तो 2015 में 405 बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया था। ऐसे में 2014 में यह संख्याा 583 थी।
सामने आए सैन्य सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन का उद्देश्य बॉर्डर पर आतंकी घुसपैठ कराना होता है। पाकिस्तानी सेना सीमा पर उन स्थानों पर गोलीबारी करती है, जहां से वो आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने में मदद करती है।
लेकिन सर्दियां आते ही पाकिस्तानी सेना की तरफ से आतंकी घुसपैठ कराने के लिए गोलीबारी की ये घटनाएं बढ़ जाती हैं। लेकिन एलओसी(LOC) के दुर्गम स्थानों पर भारी बर्फबारी से घुसपैठ कराने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़ें...LOC पर आतंकी हमले को तैयार, पुराने रास्तों पर तैनात सेना हाई-अलर्ट पर