आज का दिन ऐतिहासिक: PM मोदी ने रखी नए संसद भवन की नींव, बनेगा नया भारत

चार मंजिला नए संसद भवन के निर्माण की लागत 971 करोड़ रुपए की होगी। इसे 64500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार किया जाना है। आधुनिक सुविधाओं से बन रहा नया संसद भवन 2022 तक पूरा होगा, जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ बना रहा होगा।;

Update:2020-12-10 12:38 IST
पीएम केयर्स फंड को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम केयर्स फंड का क्या हुआ। इस फंड का ऑडिट क्यों नहीं किया गया?

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई, इसमें हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, यहूदी, जैन एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे, जिन्होंने प्रार्थना की। अभी तक जिस संसद भवन में कामकाज हो रहा था, वो अंग्रेजों के जमाने का बनाया हुआ था।

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके तक पूरा कर लिया जायेगा

बता दें प्रस्तावित चार मंजिला नए संसद भवन के निर्माण की लागत 971 करोड़ रुपए की होगी। इसे 64500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तैयार किया जाना है। आधुनिक सुविधाओं से बन रहा नया संसद भवन 2022 तक पूरा होगा, जब भारत अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ बना रहा होगा। वहीं संसद भवन के निर्माण कार्य को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके तक पूरा कर लिया जाएगा।

LIVE UPDATES....

हर प्रतिनिधि जनता और संविधान के प्रति जवाबदेह-PM मोदी

-प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि देश में लोकतंत्र क्यों सफल है। दुनिया में 13वीं शताब्दी में मैग्नाकार्टा से पहले ही 12वीं शताब्दी में भगवान बसवेश्वर ने लोकसंसद की शुरुआत कर दी थी।

-पीएम ने बताया कि दसवीं शताब्दी में तमिलनाडु के एक गांव में पंचायत व्यवस्था का वर्णन है। उस गांव में आज भी वैसे ही महासभा लगती है, जो एक हजार साल से जारी है।

-पीएम ने बताया कि तब भी नियम था कि अगर कोई प्रतिनिधि अपनी संपत्ति का ब्यौरा नहीं देगा तो वो और उसके रिश्तेदार चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।

देश को मिला नया संसद भवन, PM मोदी कर रहे संबोधित



-नए संसद भवन की नींव रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं।

-हम देशवासी मिलकर संसद के नए भवन को बनाएंगे।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है और मील का पत्थर साबित होगा। देश में अब भारतीयता के विचारों के साथ नई संसद बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि भारत का लोकतंत्र एक संस्कार है।

-जब भारत अपनी आजादी के 75वें साल का जश्न मनाएगा, तब संसद की इमारत उसकी प्रेरणा होगी। पीएम मोदी ने कहा कि मैं वो पल कभी नहीं भूल सकता, जब पहली बार 2014 में पहली बार मैं संसद भवन में आया था तब मैंने सिर झुकाकर नमन किया था।

-प्रधानमंत्री ने कहा कि समय के साथ हमारा लोकतंत्र और मजबूत हुआ है। आने वाली पीढ़ियों को अपने नए संसद भवन पर गर्व होगा।

-मौजूदा संसद भवन ने आजादी का आंदोलन, स्वतंत्र भारत, आजाद सरकार की पहली सरकार, पहली संसद, संविधान रचा गया।

ये भी देखें: टूटी नड्डा की गाड़ियां: बंगाल में भाजपा पर भयानक हमला, दहशत में बदली रैली

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा-आज का दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में अहम है

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने यहां अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के इतिहास में अहम है। हिंदुस्तान में गणतंत्र और लोकतंत्र लंबे वक्त से स्थापित है। मंत्री ने जानकारी दी कि पहले मौजूदा संसद भवन में ही सुधार को लेकर सोचा गया, लेकिन भविष्य में अगर सांसदों की संख्या बढ़ती है तो उसमें उसकी जरूरतें पूरी नहीं हो सकेंगी। यही कारण है कि नए भवन का प्रस्ताव सामने आया।



रतन टाटा भी हैं मौजूद

संसद भवन की नींव रखी जाने के कार्यक्रम में कई हस्तियां मौजूद हैं। उद्योगपति रतन टाटा, अमित शाह, राजनाथ सिंह और अन्य कई केंद्रीय मंत्री कार्यक्रम स्थल पर मौजूद हैं। टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड नए संसद भवन का निर्माण करेगा ।

सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नए संसद भवन की आधारशिला रखी। इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना भी की गई, इसमें हिन्दू, सिख, ईसाई, मुस्लिम, बौद्ध, यहूदी, जैन एवं अन्य धर्मों के धर्मगुरु मौजूद रहे, जिन्होंने प्रार्थना की।

अब से कुछ देर में शुरू होगा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर में भूमि पूजन स्थल पर पहुंचेंगे, जिसके बाद नए संसद भवन की नींव रखी जाएगी।

पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम

-12:55 PM: पीएम मोदी नई संसद भवन की जगह पहुंचेंगे

-01:00 PM: भूमि पूजन

-01:20 PM: पीएम मोदी द्वारा शिलान्यास

-01:30 PM: सर्वधर्म पूजा

-02:16 PM: पीएम मोदी का संबोधन

ये भी देखें:सी राजगोपालाचारी: तमिल भाषी पर लड़ी हिंदी की लड़ाई, दलितों के लिए उठाई आवाज

देश का अपना नया संसद भवन


केंद्र सरकार के बहुचर्चित सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत संसद भवन की नई बिल्डिंग बन रही है, जो अभी की संसद के बिल्कुल सामने है। त्रिकोण आकार में बनने वाली नई बिल्डिंग करीब 64,500 स्क्वायर मीटर एरिया में बनेगी। पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नए संसद भवन की नींव रखेंगे।

Full View

त्रिकोण आकार में नया संसद भवन

-1224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था

-लोकसभा में एक साथ 888 और राज्यसभा में 384 सांसद बैठ सकेंगे

-नई बिल्डिंग में हर सांसद का अपना एक दफ्तर

-बिल्डिंग की कुल लागत 971 करोड़ अनुमानित

-अगस्त 2022 तक पूरा हो सकता है प्रोजेक्ट

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News