लोकसभा चुनाव: शाम 5 बजे तक बंगाल में 76 और जम्मू कश्मीर में 17% वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब 9 करोड़ मतदाता कर रहे हैं।

Update:2019-05-06 08:42 IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। राजनाथ सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और स्मृति ईरानी सहित 674 उम्मीदवारों के भविष्य का फैसला करीब 9 करोड़ मतदाता कर रहे हैं।

इस चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें यूपी की 14, राजस्थान की 12, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल की सात-सात, बिहार की पांच, झारखंड की चार और जम्मू कश्मीर की दो सीटें जिसमें अनंतनाग भी शामिल है, जहां तीसरे और अंतिम चरण का चुनाव हो रहा है। 2014 के चुनावों में इन 51 सीटों में से 39 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें....गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार संग डाला वोट

मतदान केंद्रों पर कतारें लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। जम्मू कश्मीर में होने वाली वोटिंग के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा मतदाताओं में जागरुकता बढ़ाने के मकसद से कई पोलिंग बूथों के सजाया गया है ताकि वोटर ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें।

5वें चरण के चुनाव से जुड़े हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ...

अपडेट्स...

पश्चिम बंगाल नदिया जिले के बनगांव में भाजपा और तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच बमबाजी हो गई। इस घटना में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है, इसके बाद इलाके में तनाव का माहौल है।

लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में अनंतनाग संसदीय सीट के लिए कश्मीरी पंडितों ने उधमपुर में बने स्पेशल पोलिंग स्टेशन में अपना वोट डाला।

पश्चिम बंगाल: टीएमसी-बीजेपी कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़प, 1 घायल

सुब्रत राय ने लखनऊ में डाला वोट

-रांची: पत्नी के साथ क्रिकेटर एमएस धोनी ने डाला वोट।

पांचवें चरण के मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक पोलिंग प्रतिशत: बिहार-52.86, जम्मू एवं कश्मीर-17.07, मध्य प्रदेश-62.45, राजस्थान-59.14, यूपी-52.97, पश्चिम बंगाल-74.06 और झारखंड-63.70 प्रतिशत

अमेठी

अमेठी लोकसभा क्षेत्र की पाँचो विधानसभा में 05 बजे तक मतदान मतदान प्रतिशत

गौरीगंज विधानसभा -48%,तिलोई विधानसभा - 49. 8%,अमेठी विधानसभा- 49%,जगदीशपुर - 48%,सलोन विधानसभा -48.06 %

कुल मतदान प्रतिशत -48.56%

रायबरेली

पांच बजे तक 50.29% हुआ मतदान।आख़िरी एक घण्टे का बचा मतदान

बछरांवा-- 52.66%,हरचंदपुर-- 52.76%,सदर --48.63%,सरेनी -- 47.67%,ऊँचाहार -- 52.17%

4 बजे तक मतदान प्रतिशत आ गया है। बिहार की 5 सीटों पर 44.08%, जम्मू-कश्मीर की 2 सीटों पर 15.39%, मध्य प्रदेश की 7 सीटों पर 53.84%, राजस्थान की 12 सीटों पर 50044%, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर 44.89%, पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर 63.16%, झारखंड की 4 सीटों पर 57.08% मतदान हुआ है।

दोपहर 3 बजे तक 7 राज्‍यों की 51 सीटों पर 50.72 फीसदी मतदान हुआ। इनमें बिहार में 44.08%, जम्‍मू-कश्‍मीर में 15.34%, मध्‍य प्रदेश में 54.22%, राजस्‍थान में 50.40%, उत्‍तर प्रदेश में 44.89%, पश्चिम बंगाल में 62.88% और झारखंड में 58.63% मतदान हुआ है।

-लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण में 1 बजे तक 31.29% वोटिंग हुई है।

-लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के लिए दोपहर 1 बजे तक बिहार में 32.27%, जम्मू-कश्मीर में 11.35%, मध्य प्रदेश में 42.77%, राजस्थान में 42.61%, पश्चिम बंगाल में 50.78%, उत्तर प्रदेश में 35.15% और झारखंड में 45.98% मतदान हुआ।

-बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में फिर से चुनाव कराने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी चुनाव हार रही हैं और यही वजह से कि वह गड़बड़ी कर चुनाव जीतना चाहती हैं। पार्टी प्रवक्ता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से पीटा गया है और काफी वोटरों को पोलिंग बूथ तक नहीं जाने दिया गया।

-बीजेपी का आरोप है कि चुनाव आयोग के आदेश के बावजूद वहां पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई और आयोग को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी अपनी शिकायत लेकर चुनाव आयोग जाएगी।

-पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर बीजेपी ने टीएमसी पर हमला बोलते हुए कहा, ममता बनर्जी बूथ कैप्चरिंग करवा रही हैं। टीएमसी के गुंडे बूथ पर जाकर खुद ही बटन दबा रहे हैं।

-लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक 26.96% मतदान हुआ है।

-लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक बिहार में 20.74%, जम्मू-कश्मीर में 6.09%, मध्य प्रदेश में 28.62%, राजस्थान में 29.36%, पश्चिम बंगाल में 33.57% और झारखंड में 29.49% मतदान हुआ।

-वहीं, बांदा में 25.55%, फतेहपुर में 20.80%, कौशांबी में 21.86%, बाराबंकी में 22.66%, फैजाबाद में 23.15%, बहराइच में 23.80%, कैसरगंज में 22.90% और गोंडा में 21.48% मतदान हुआ।

-लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए सुबह 11 बजे तक उत्तर प्रदेश के धौरहरा में 28.41%, सीतापुर में 24.20%, मोहनलाल गंज में 21.83%, लखनऊ में 20.98%, रायबरेली में 21.28% और अमेठी में 21.83% मतदान हुआ।

उत्तर प्रदेश में सुबह 11 बजे तक 22.88 फीसदी मतदान।

-मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान में तैनात दो कर्मचारियों की पिछले 48 घंटे में मृत्यु हो गई। मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) वी एल कांता राव ने यहां संवाददाताओं को बताया कि पिछले 48 घंटे में चुनाव ड्यूटी में तैनात दो कर्मचारियों की मृत्यु हुई है।

-11 बजे तक रायबरेली में 21.2% मतदान हुआ है। विधानसभा के मुताबिक- सदर विधानसभा में 25.5%, सरेनी विधानसभा में 18.3%, बछरावां विधानसभा में 18.6%, ऊंचाहार विधानसभा में 21.3%, हरचंदपुर विधानसभा में 22.6% वोटिंग हुई है।

मध्य प्रदेश के छतरपुर में लोकतंत्र के पर्व की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां एक बेटा अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद वोट डालने पहुंचा।

लोकसभा चुनाव 2019 के 5वें चरण के लिए सुबह 10 बजे तक बिहार में 11.51%, जम्मू-कश्मीर में 1.36%, मध्य प्रदेश में 13.18%, राजस्थान में 14%, पश्चिम बंगाल में 16.56% और झारखंड में 13.46% वोटिंग हुई है।

बिहारः रंजीत पासवान नाम के एक शख्स को छपरा के पोलिंग बूथ नंबर 131 में ईवीएम मशीन तोड़ने का आरोप, किया गया गिरफ्तार

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री मोहनिस रजा ने परिवार संग डोला वोट

मलिनि अवस्थी और उनके IAS पति अवनीश अवस्थी ने परिवार समेत डाला वोट

-लखनऊ के एडीजी जेल चंद्रप्रकाश, उनकी पत्नी कुंतीप्रकाश और बेटे का नाम वोटर लिस्ट से गायब मतदान करने इंजीनियरिंग कॉलेज केंद्र पर पहुंचने पर जानकारी मिली।

-पीठासीन अधिकारी को अच्छी ट्रेनिंग न मिलने के कारण 1 घंटे 5 मिनट देर से शुरू हुआ मतदान। इंदिरानगर के फरीदीनगर स्थित कनौसा इंटर कालेज के कक्ष संख्या 5 में पीठासीन अधिकारी ईवीएम नहीं सेट कर पाए। इसके बाद स्पेशलिस्ट ने आकर फिट की मशीन। इस दौरान लगी रही मतदाताओं की लंबी कतार।

-माल एवेन्यू में लखनऊ मांटेसरी स्कूल में गाडी अंदर ले जाने को लेकर युवक ने जमकर हंगामा किया। इसी बूथ पर मायावती ने भी कुछ देर पहले डाला था वोट। उनकी फ्लीट के पीछे एक युवक भी अपनी कार लेकर स्कूल परिसर के अंदर घुस गया। सुरक्षा कर्मियों के विरोध करने पर युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी। युवक का कहना था कि जब मायावती गाड़ी से अंदर जा सकती हैं तो उसे क्यों रोका जा रहा है। अभद्रता पर एडीएम वैभव मिश्र ने सिक्योरिटी की मदद से युवक को खदेड़ कर शांत कराया।

-मैंने प्रशासन और चुनाव आयोग (अमेठी में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए) को एक ट्वीट किया, आशा है कि वे लोग कार्रवाई करेंगे। देश के लोगों को तय करना है कि राहुल गांधी की इस तरह की राजनीति को सजा मिलनी चाहिए या नहीं: स्मृति इरानी



-अमेठी के गौरीगंज में एक बूथ पर जबरन कांग्रेस को वोट डलवाने के एक बुजुर्ग महिला के आरोप पर स्मृति इरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है।

-महागठबंधन यहां बीजेपी के लिए कोई चुनौती नहीं है। मैं उन पर (एसपी-बीएसपी-रालोद प्रत्याशी पूनम सिन्हा) कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, क्योंकि मेरा मानना ​​है कि चुनाव व्यक्तियों के बारे में नहीं हैं, यह मुद्दों के बारे में हैं: राजनाथ सिंह, बीजेपी

-लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.76 फीसदी मतदान हुआ।

-लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के लिए सुबह 9 बजे तक उत्तर प्रदेश के धौरहरा में 11.09%, सीतापुर में 11.11%, मोहनलाल गंज में 9.22%, लखनऊ में 8.78%, रायबरेली में 9.95% और अमेठी में 8.17% मतदान हुआ।

-वहीं, बांदा में 9.98%, फतेहपुर में 8.85%, कौशांबी में 10.92%, बाराबंकी में 9.84%, फैजाबाद में 9.80%, बहराइच में 10.20%, कैसरगंज में 9.40% और गोंडा में 9.50% मतदान हुआ।

-हजारीबाग में मतदान करने पहुंचीं 105 साल की महिला ने किया मतदान

-बीजेपी के हजारीबाग से प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने मतदान किया।

-जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के पोलिंग बूथ पर ग्रेनेड धमाका हुआ है।

-यशवंत सिन्हा ने पत्नी निलिमा सिंह के साथ हजारीबाग में किया मतदान, यहां बीजेपी प्रत्याशी और उनके बेटे जयंत सिन्हा मैदान में हैं और कांग्रेस की तरफ से गोपाल साहु चुनाव लड़े रहे हैं।

-राज्यवर्धन सिंह राठौर ने किया मतदान

-पश्चिम बंगाल में ईवीएम और वीवीपैट में खराबी की वजह से हावड़ा के बूथ नंबर 289/291/292 पर अभी तक मतदान शुरू नहीं हुआ।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें चरण के मतदाताओं से आज बड़ी सख्या में मतदान करने की अपील की। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, 'एक वोट हमारे लोकतंत्र को समृद्ध करने और भारत के बेहतर भविष्य में योगदान देने का सबसे प्रभावी तरीका है। मुझे उम्मीद है कि मेरे युवा मित्र रेकॉर्ड संख्या में मतदान करेंगे।'

-राजस्थान में 12 लोकसभा सीटों पर जिन 134 उम्मीदवारों की किस्मत तय होनी है, उनमें दो पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी, एक पूर्व आईएएस अधिकारी और एक पूर्व आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस चरण के बाद राजस्थान में चुनाव खत्म हो जाएंगे।

-केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवार के साथ लखनऊ में मतदान किया

-मेरी जीत कैसी होगी यह लखनऊ की जनता तय करेगी। लखनऊ की जनता का मुझे भरपूर स्नेह मिला है। सभी राज्यों में बीजेपी अच्छा परफॉर्म कर रही है। चुनाव के बाद बीजेपी को बहुमत मिलेगा और एनडीए को दो-तिहाई बहुमत मिलेगा: राजनाथ सिंह

-अनंतनाग लोकसभा सीट के पुलवामा इलाके में मतदान के लिए पहुंचे लोग।

-बसपा सुप्रीमो मायावती ने किया मतदान

-अपने पोलिंग बूथ पर जाएं। देश और जनहित में अपने वोट का इस्तेमाल करें। मेरी अपील इस दिन किसी को भी घर में नहीं रहना चाहिए। जिनका भी वोट हैं, वे समय से पहुंचकर वोट करें: मायावती

Tags:    

Similar News