BJP आज लोकसभा से तीन तलाक बिल पास कराने की तैयारी में, जारी किया व्हिप
एक साथ तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिए जाने यानी तलाक-ए-बिद्दत को तीन तलाक विधेयक में अपराध घोषित किया गया है| इसके साथ ही, बिल में यह भी कहा गया है कि दोषी को जेल की सजा सुनाई जा सकती है| ऐसे में इस बिल को लोएकर काफी बवाल हो रहा है|;
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आजादी दिलाने का वादा किया था। इसके तहत अब एक बार फिर मोदी सरकार उस वादे को पूरा करने की दिशा में आज एक और कदम उठाने जा रही है। बता दें, आज लोकसभा में तीन तलाक विधेयक को मंजूरी के लिए रखा जायेगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि तीन तलाक बिल आज सदन में चर्चा के बाद पारित हो जाए।
यह भी पढ़ें: सावन में इस दिन महिलाएं करेंगी ये काम तो नहीं मिलेगी उनके संतान व पति को जीवन में सफलता
वैसे भारतीय जनता पार्टी ने तीन तलाक बिल को देखते अपने सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी कर दिया। इस व्हिप को जारी कर बीजेपी ने विधायकों को सदन में अपनी उपस्थिति पक्की करने को कहा है| बता दें, तीन तलाक बिल को लेकर पीएम मोदी पहले ही अपनी प्रतिबद्धता कई बार जाहिर कर चुके हैं|
यह भी पढ़ें: OMG! 26 वर्षीय महिला के पेट में 1.5 किलोग्राम से अधिक गहने
एक साथ तीन बार तलाक बोलकर तलाक दिए जाने यानी तलाक-ए-बिद्दत को तीन तलाक विधेयक में अपराध घोषित किया गया है| इसके साथ ही, बिल में यह भी कहा गया है कि दोषी को जेल की सजा सुनाई जा सकती है| ऐसे में इस बिल को लोएकर काफी बवाल हो रहा है| बता दें, सजा सुनाने वाला हिस्सा ही काफी विवादास्पद मुद्दा बना हुआ है|
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: चंबा जिले में भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं