Lucknow Dog Show : 'जर्मन शेफर्ड' ने जीता पहला खिताब, 'डॉबरमैन' दूसरे नंबर पर, 38 प्रजाति के डॉग ने लिया था हिस्सा

Lucknow Dog Show : अवध केनल क्लब की ओर से पुलिस लाइन में दो दिवसीय डॉग शो में बाहर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है।;

Newstrack :  Network
Update:2024-10-26 21:07 IST

Lucknow Dog Show : अवध केनल क्लब की ओर से पुलिस लाइन में दो दिवसीय डॉग शो में बाहर से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। कोलकाता के सुचिस्मिता घोष के जर्मन शेफर्ड ने डॉग शो में पहला खिताब जीता है, जबकि तमल राय का 'डॉबरमैन' दूसरे और पल्लब साहा की 'अमेरिकन कॉकर स्पैनियल बिच' तीसरे स्थान पर रही। ये भी दोनों कोलकाता से आए थे।

उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने डॉग शो उद्घाटन किया, इस दौरान उनके साथ जज सीवी सुदर्शन रहे। डॉग शो में देशी से लेकर विदेशी प्रजाति के कुत्तों का स्वैग देखने लायक था। जहां इनके लिए एसी वैन, कंबल और नियमित देखभाल की भी स्पेशल व्यवस्था की गई थी। डॉग शो में 8 इंच के टॉय डॉग मिनिएचर पिंसर से लेकर तीन फीट के ग्रेट डेन को लोग देखते रह गए। कोलकाता से आए पोमेरेनियन के मखमली बालों पर दर्शक टकटकी लगाए थे।


हैदराबाद के बोलेपल्ली दीपक और सुनील कुमार का मिलनसार गोल्डन रिट्रीवर, भुवनेश्वर के सिद्धार्थ मोहंती का आस्ट्रेलियन शेफर्ड, कोलकाता से आई बिपासा मजूमदार की रेशमी फर और गोल चेहरे वाली शिह त्जु बिच, कोयंबटूर के वेतारीसेल्वन की कारवां हाउंड बिच और लुधियाना से आए जय मक्कर के शरारती व आकर्षक साइबेरियन हस्की डॉग ने क्रमशः चौथा, पांचवा, छठा, सातवां व आठवां स्थान प्राप्त किया।

268 डॉग हुए पंजीकृत

क्लब के वाइस चेयरमैन आरएस बाजपेई ने बताया कि शो के लिए 38 ब्रिड के 268 डॉग पंजीकृत रहे। कई ऐसे डॉग हैं, जिनकी शुरुआती कीमत दो लाख रुपए है। जर्मन शेफर्ड शो का सबसे महंगा डॉग रहा। कोलकाता के अमित कुमार देय ने बताया कि उनके पास तीन पोम डॉग हैं। एक की न्यूनतम कीमत एक लाख है। उन्होंने कहा कि पोम वैसे तो टॉय ब्रिड है, लेकिन एटिट्यूड से भरपूर रहते हैं। इनके मुलायम फुंदने की निखार के लिए रोज ग्रूमिंग होती है।


कौशिक घोष ने बताया कि साढ़े तीन वर्षीय 24 इंच के जर्मन शेफर्ड को पालने में हर माह 40 हजार रुपए तक खर्च कर देते हैं। इनका ड्राई फ्रूट व नॉनवेज खाकर रहने वाला चैंपियन डॉग स्विमिंग और बाइट में काफी तेज है। लखनऊ के शैलेश ने बताया कि उनके तीन बॉक्सर बेहद दोस्ताना स्वभाव के डॉग हैं। इनका मासिक खर्च 20 से 25 हजार रुपए है। इस मौके पर क्लब के सचिव व सीतापुर महोली के विधायक शशांक त्रिवेदी, डॉ. निखिल त्रिवेदी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

38 प्रजाति के डॉग आए

यूपी, बंगाल, बैंग्लोर, दिल्ली, राजस्थान समेत देशभर के कई प्रदेशों से मिनिएचर पिंसर, पोमेरेनियन, जर्मन शेफर्ड, बॉक्सर, डॉबरमैन, गोल्डन रिट्रीवर, ग्रेट डेन, साइबेरियन हस्की, गन डॉग, पग और इंडियन रामपुर ग्रेहाउंड सहित 38 प्रजाति के डॉग शो में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News