MP सरकार कर रही भोपाल को देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने का प्रयास

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में भोपाल को दूसरे स्थान पर लाने वालों को सम्मानित कर भोपाल को सर्वश्रष्ठ शहर बनाने का आहवान किया।;

Update:2017-11-15 14:33 IST

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में भोपाल को दूसरे स्थान पर लाने वालों को सम्मानित कर भोपाल को सर्वश्रष्ठ शहर बनाने का आहवान किया। स्वच्छता सर्वेक्षण में मध्य प्रदेश के 20 शहरों ने स्थान पाया था। इंदौर देश के पहले और भोपाल दूसरे स्थान पर था।

यह भी पढ़ें : भोपाल गैंगरेप: अब एमपी में रात 8 बजे तक ही चलेंगे कोचिंग संस्थान

सरकार का इस बार भोपाल को देश का सर्वश्रेष्ठ शहर बनाने का प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार की रात यहां आयोजित एक समारोह में भोपाल के आम नागरिक से लेकर संस्थाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वच्छता सेवकों से अपील की है कि वे स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भोपाल को देश का नंबर एक शहर बनाने में अपना योगदान दें।

यह भी पढ़ें : भोपाल रेप पीड़िता ने की दुष्कर्मियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग

ज्ञात हो कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में भोपाल को देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों में दूसरा स्थान मिला था।

इस मौके पर भोपाल के महापौर आलोक शर्मा ने लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में भोपाल को साफ सुथरा, हरा भरा, प्रदूषण मुक्त और सुंदर शहर बनाने का संकल्प दिलाया।

यह भी पढ़ें: शिवराज के लिए एक और इम्तिहान : मांगों के समर्थन में भोपाल में जुटे अध्यापक

विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह को स्वच्छता अग्रदूत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पार्षदों को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व स्वच्छता की गतिविधियों को नेतृत्व प्रदान करने के लिए विकास निधि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई।

-आईएएनएस

Tags:    

Similar News