Maharashtra Accident: बाइक को बचाने में बस पलटी, 9 की मौत, एकनाथ शिंदे ने किया मुआवजे का ऐलान

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र में भीषड़ बस हादसा हो गया। जिसमें नौ की मौत हो गई।;

Newstrack :  Network
Update:2024-11-29 14:51 IST

Maharashtra Accident: महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण बस हादसा हो गया। इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई है। घायलों में कुछ की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरफ से हादसे के पीड़ितों को 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने का ऐलान किया गया है। घटना के पीछे की वजह बाइक को बचाने के चक्कर में बस का अनियंत्रित होना बताया गया है। 

इस हादसे को लेकर अब तक मिली जानकारी के मुताबिक गोंदिया-कोहमारा स्टेट हाई-वे पर खजरी गांव के करीब एक बाइक को बचाने के चक्कर में शिवशाही बस अपना काबू खो बैठी और पलट गई। बस पलटने से कुछ लोग उसके निचे आ गए जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आज शुक्रवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे के करीब की बताई जा रही है।

महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की बताई जा रही बस

जिस बस के साथ ये हादसा हुआ है वो महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम की बताई जा रही है। बताया ये भी जा रहा है कि यह बस भंडारा से साकोली लखानी होते हुए गोंदिया की ओर जा रही थी। बस का नंबर MH 09 EM 1273 है। हादसे के वक्त बस के सामने टर्निंग सड़क थी और तभी अचानक से बाइक उसके सामने आ गई जिसे बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने कट मारा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त बस में 35 से ज्यादा यात्री सवार थे। जिनमे से नौ की मौके पर मौत हो गई। कुछ की हालत बेहद गंभीर शायद ये मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। चश्मदीदों के मुताबिक, बस ड्राइवर हादसे के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। राहगीरों के सूचना पर एंबुलेंस और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए गोंदिया के जिला शासकीय अस्पताल में भेज दिया गया है। हादसे का शिकार हो चुकी बस को उठाने के लिए क्रेन की मदद ली गई और उसे वहां से हटाया गया।

Tags:    

Similar News