फिर लॉकडाउन की तैयारी: सरकार करेगी बड़ा ऐलान, जल्द लिया जायेगा फैसला
अजित पवार ने कहा कि हम अगले 2-3 दिन तक स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला करेंगे। पवार ने कहा कि दिवाली के समय, बहुत भीड़ थी ऐसा लग रहा था जैसे कि कोरोना भारी भीड़ से अपने आप मर जाएगा।
मुंबई: कोरोना महामारी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के बीच महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने रविवार को यह बात कही। पवार ने कहा है कि फिलहाल दो तीन दिन स्थिति की समीक्षा करेंगे। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि दिवाली पर हमने काफी भीड़ देखी। गणेश चतुर्थी के समय भी हमने काफी भीड़ देखी। पवार ने कहा कि हम संबंधित विभागों से बातचीत कर रहे हैं।
समीक्षा के बाद लॉकडाउन लगाने पर फैसला
अजित पवार ने कहा कि हम अगले 2-3 दिन तक स्थिति की समीक्षा करेंगे और उसके बाद आगे लॉकडाउन लगाने के बारे में फैसला करेंगे। पवार ने कहा कि दिवाली के समय, बहुत भीड़ थी ऐसा लग रहा था जैसे कि कोरोना भारी भीड़ से अपने आप मर जाएगा। अब ऐसा कहा जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आ सकती है। सरकार ने स्कूलों को खोलने के लिए तमाम पाबंदियां लगा रही है जिसमें कि विभिन्न तरीकों से उसे सैनिटाइज़ करना भी शामिल है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले
बता दें महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 17,74,455 हो गई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को संक्रमण के चलते 62 रोगियों की मौत हुई है, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 46,573 हो गई है। अधिकारी ने कहा कि राज्य में संक्रमण से मुक्त होने के बाद आज 4,088 लोगों को छुट्टी दे गई, जिसके साथ ही अबतक 16,47,004 कोविड-19 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 79,873 रोगियों का इलाज चल रहा है।
ये भी देखें: अब वैक्सीन भारत में: हुआ सबसे बड़ा क्लिनिकल ट्रायल, बढ़ी उम्मीदें
अबतक 10,656 रोगियों की मौत
मुम्बई में 1093 नये मरीज जाने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 2,74,579 हो गये। शहर में 17 और मरीजों की जान चले जाने से इस संक्रमण से अबतक 10,656 रोगियों की मौत हो चुकी है। राज्य में अबतक 1,01,20,470 नमूनों की जांच हो चुकी हैं मुम्बई और उसके आसपास के शहरों से बने मुम्बई संभाग कोरोना वायरस के मामले 1977 बढ़कर 6,15,499 हो गये। इस संभाग में अबतक कोविड-19 के 18,485 मरीजों ने जान गंवायी है।
ये भी देखें: राष्ट्रीय गणित दिवस: रामानुजन के रास्ते पर आनंद-आरके, बन चुके हैं महान गणितज्ञ
अबतक 4470 मरीजों ने जान गंवायी
पुणे संभाग में शनिवार तक कोविड- 19 के मामले 4,44,534 रहे जबकि अबतक 10,493 लोगों को इस वायरस के चलते जान गंवानी पड़ी है। नासिक संभाग में इस महामारी के मामले 2,38,660 हो गये जबकि अबतक 4470 मरीजों ने जान गंवायी है।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।