Maharashtra Jharkhand Election 2024 : महाराष्ट्र में 58.22 % तो झारखंड में 67.59 % मतदान
महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18.14% मतदान
Maharashtra Jharkhand voting live updates: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में सुबह 11 बजे तक 18.14% मतदान हुआ।
झारखंड में 11 बजे तक 31.37 फीसदी वोटिंग
Maharashtra Jharkhand voting live updates: झारखंड में 11 बजे तक 31.37 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है, जबकि महाराष्ट्र में वोटिंग की रफ्तार थोड़ी धीमी है यहां पर 11 बजे तक 18.14 फीसदी लोग वोट डाल चुके हैं।
NCP उम्मीदवार छगन भुजबल ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और येओला विधानसभा सीट से NCP उम्मीदवार छगन भुजबल ने मतदान किया।
उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए डाला वोट। और उन्होंने लोगों से कहा, "बाहर निकलें और वोट करें।"
महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: महाराष्ट्र CM और कोपरी- पचपखड़ी विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार एकनाथ शिंदे ने वोट डाला। वोट डालने के बाद एकनाथ शिंदे ने कहा, "आज लोकशाही का उत्सव है। सभी को वोट करना चाहिए। ये देश को मजबूत बनाएगा... लोगों ने हमारा ढाई साल का काम भी देखा है और उनका भी देखा है। जो विकास को रोका था, हमने उसे शुरू किया।"
शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, "वर्ली विधानसभा सीट से शिवसेना उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा ने कहा, "मैं मुंबई और महाराष्ट्र के सभी मतदाता भाई-बहनों से दिल से अनुरोध करना चाहूंगा कि कृपा मतदान कीजिए। जिन नेताओं, पार्टियों और जिस गठबंधन ने आपके लिए काम किया है और वो आगे भी काम करना चाहेंगे, उन्हें वोट दें।"
INDIA को दे वोट- राहुल गाँधी
Maharashtra Jharkhand voting live updates: झारखंड के दूसरे चरण के मतदान के बाद राहुल गाँधी ने वहां के लोगों से अपील की है। उन्होंने पोस्ट के जरिए कहा, "झारखंड के अपने मतदाता भाई-बहनों से अपील करता हूं कि आज अपने हितों की रक्षा और बेहतर भविष्य के लिए बड़ी संख्या में वोट अवश्य करें। INDIA को दिया आपका हर वोट आपके जल-जंगल-ज़मीन की रक्षा करेगा और मंईयां सम्मान योजना जैसी 7 गारंटियों से आपका जीवन खुशहाल बनाएगा।"
कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने डाला वोट
Maharashtra Jharkhand voting live updates: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष और साकोली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया।
JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने किया जीत का दावा
Maharashtra Jharkhand voting live updates: झारखण्ड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के दौरान JMM प्रत्याशी कल्पना सोरेन ने कहा, "मैं अपनी जीत को लेकर इसलिए भी आश्वस्त हूं क्योंकि मेरा कार्यकाल काफी छोटा रहा लेकिन इस समय में मैंने जी तोड़ मेहनत की है। इतने कम कार्यकाल में मैंने यदि इतना काम किया है तो 5 साल के समय में मैं और काम करूंगी। पहले चरण में जो मतदान हुआ इससे समझा जा सकता है कि हमारी आधी आबादी हमें (JMM) खासकर हेमंत सोरेन को मजबूती दे रही है।"
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61 और झारखंड में 12.71 प्रतिशत तक मतदान
दोनों राज्यों में मतदान की गति अभी धीमी दिख रही है। सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में जहां 6.61 प्रतिशत तक वोटिंग हुई थी तो वहीं झारखंड में 12.71 प्रतिशत तक मतदान हुआ है।