दाऊद से मंत्री खडसे का कनेक्शन नहीं, मुंबई पुलिस ने दी क्लीन चिट

Update:2016-05-22 07:51 IST

मुंबईः मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ खडसे को क्लीन चिट दे दी है। एकनाथ के बारे में दो हैकर्स ने दावा किया था कि उनके फोन पर कराची में डॉन दाऊद इब्राहिम के घर से फोन आया था।

क्या कहा पुलिस ने?

-मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच के ज्वॉइंट कमिश्नर अतुल कुलकर्णी ने दी क्लीन चिट।

-कुलकर्णी ने बताया कि खडसे के फोन पर कराची या दाऊद के नंबरों से फोन नहीं आया।

-उनका ये भी कहना था कि एकनाथ खडसे ने अपने फोन से भी दाऊद को फोन नहीं किया।

-आरोप लगने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने जांच के आदेश दिए थे।

-खडसे ने पहले ही दाऊद से कभी बात न होने का बयान दिया था।

किसने किया था दावा?

-गुजरात के वडोदरा के दो हैकर्स ने किया था एकनाथ खडसे के बारे में दावा।

-हैकर्स के नाम मनीष भंगाले और जयेश शाह हैं।

-दोनों ने दाऊद के कराची स्थित घर के टेलीफोन नंबर हैकिंग से निकाले।

-इन नंबरों की कॉल डिटेल में एकनाथ खडसे का मोबाइल नंबर भी था।

दाऊद के हैं ये चार फोन नंबर

-खुफिया एजेंसियों के मुताबिक कराची में दाऊद के घर में चार लैंडलाइन फोन हैं।

-इनके नंबर 021-3587**19, 021-3587**39, 021-3587**99 और 021-3587**99 हैं।

-ये सारे फोन नंबर दाऊद की बीवी महजबीन शेख के नाम हैं।

-हैकर्स के मुताबिक दाऊद इनमें से एक फोन से 5 नंबरों पर ज्यादा कॉल करता था।

-खडसे के मोबाइल नंबर 942***3667 पर दाऊद का फोन आने का दावा किया गया था।

Tags:    

Similar News