महाराष्ट्र में 51.83 लाख रुपये का गुटखा जब्त, तीन गिरफ्तार
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात में एक टैम्पो को अच्छड़ जांच चौकी पर रोका। गुजरात से आ रहे इस टैम्पो से 41.83 लाख रुपये का गुटखा बरामद हुआ।;
पालघर: महाराष्ट्र के पालघर जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर 51.83 लाख रुपये मूल्य का गुटखा जब्त करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को इस संबंध में गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें...रसेल का विकेट लेने वाला रबाडा का यार्कर ‘आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंद’: सौरव गांगुली
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर शुक्रवार की देर रात में एक टैम्पो को अच्छड़ जांच चौकी पर रोका। गुजरात से आ रहे इस टैम्पो से 41.83 लाख रुपये का गुटखा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें...राहुल एक जगह से चुनाव लड़े या फिर चार जगह से कोई फर्क नही पड़ता: श्रीकान्त शर्मा
उन्होंने बताया कि टैम्पो चालक और सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसके अलावा वसाई क्षेत्र में एक गोदाम से इसी दिन 10 लाख रुपये मूल्य का गुटखा बरामद किया। गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र में 2012 में गुटखा, पान मसाला की बिक्री और उपभोग पर पाबंदी लगाई जा चुकी है।
भाषा