Maharashtra Crisis : देवेंद्र फडणवीस 1 जुलाई को ले सकते हैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ
उद्धव को भाई राज ने भी दिया झटका, फ्लोर टेस्ट में बीजेपी का देंगे साथ
महाराष्ट्र में बदलते राजनीतिक हलचलों के बीच मनसे प्रमुख राज ठाकरे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के साथ आएंगे। जानकारी के अनुसार, देवेंद्र फडणवीस ने आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से बात की। उन्होंने राज से फ्लोर टेस्ट में साथ आने के लिए मदद मांगी है। जिसके लिए राज ठाकरे तैयार हो गए। अब अगर कल फ्लोर टेस्ट होता है तो मनसे के विधायक राजू पाटिल बीजेपी के लिए वोट करेंगे।
CM उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक
एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है वहीं दूसरी तरफ सीएम उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक में पहुंच गए हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक के लिए पहुंचे
एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो चुकी है। वहीं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कैबिनेट बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। बता दें कि, इस मीटिंग में उनके बेटे और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद हैं। जानकारी ये निकलकर सामने आ रही हैं कैबिनेट बैठक में औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर करने पर मुहर लग सकती है।
गुवाहाटी होटल से निकल गए विधायक
जब से महाराष्ट्र में सियासी संकट पैदा हुआ है तब से एकनाथ शिंदे गुट के विधायक गुवाहाटी के होटल में बैठे थे। जानकारी के अनुसार, शिंदे खेमे के विधायक अब होटल से निकल गए हैं। सभी 'बागी' गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं। खबर है कि स्पाइज जेट के चार्टर विमान से सभी गोवा जाने वाले हैं। गोवा एयरपोर्ट पर पहले ही पुलिस की तैनाती कर दी गई है।
गुवाहाटी से जल्द रवाना होंगे बागी विधायक
गुवाहाटी में बैठे शिंदे गुट के विधायक आज, बुधवार को गोवा जाने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिंदे खेमे के बागी विधायक किसी भी वक्त गोवा के लिए निकल सकते हैं। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी होटल में सभी विधायकों ने अपनी पैकिंग सहित तैयारियां पूरी कर ली है। वो कभी भी गोवा रवाना हो सकते हैं।