महाराष्ट्र में बनेगी BJP की सरकार! सियासी हलचल तेज, फडणवीस ने कही ये बात

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर राजनीति हलचल तेज़ हुई है। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने ये दावा किया है कि राज्य में बहुत जल्द बीजेपी सरकार बन सकती है। इसी बात पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Update: 2020-11-24 05:47 GMT
फडणवीस बोले- इस बार सुबह सबेरे नहीं सही समय पर होगी शपथ

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर राजनीति हलचल तेज़ हुई है। केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे पाटिल ने ये दावा किया है कि राज्य में बहुत जल्द बीजेपी सरकार बन सकती है। इसी बात पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस बार ग्रहण समारोह सही समय पर होगा

देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि इस बार ग्रहण समारोह सही समय पर होगा, सुबह के वक़्त नहीं होगा। मीडिया ने जब उनसे बीजेपी के सरकार बनने के दावे पर सवाल किया तो जवाब में उन्होंने कहां कि जब राज्य में महाराष्ट्र विकास अघाड़ी की सरकार गिर जाएगी, उसके बाद सही समय पर शपथ ग्रहण समारोह होगा। जिसके बाद उन्होंने आगे कहां कि इस बार सुबह के वक्त शपथ नहीं ली जाएगी, लेकिन ऐसे वाकयों को याद नहीं किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : BJP में शामिल हो सकती हैं ये फेमस एक्ट्रेस, इसलिए छोड़ेंगी कांग्रेस

महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव प्रचार

आपको बता दें, कि महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह मत समझो कि राज्य में भो की सरकार नहीं बनेगी, आपको साफ साफ बता रहा हूं आने वाले दो –तीन महीने में महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनने जा रही है और आप लोग इसे याद रखिएगा।

ये भी पढ़ें : लव जिहाद पर बोलीं नुसरत: ये साथ नहीं चलते, पार्टियों पर जमकर निकाला गुस्सा

पिछले साल 23 नवंबर को बीजेपी ने महाराष्ट्र में बनाई सरकार

पिछले साल 23 नवंबर के दिन ही बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाई थी। जो मात्र 80 घंटों के लिए ही टिक पाई थी। फडणवीस और अजीत पवार ने सुबह-सुबह राजभवन में शपथ ले ली थी। लेकिन जब बहुमत साबित करने की बारी आई तो उससे पहले ही अजीत पवार अपनी पार्टी के पास वापस चले गए थे। जिसको लेकर बीते दिनों शिवसेना की ओर से इस वाकये को लेकर तंज कसा गया और फिर ये विवाद चर्चा में आया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News