राजनीतिक फायदे के लिए धर्म को बेच रही BJP: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भाजपा और विहिप द्वारा निकाली गयी रैलियों जिनमें कुछ सशस्त्र रैलियां भी थी, की प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी आलोचना की है।
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को भाजपा और विहिप द्वारा निकाली गयी रैलियों जिनमें कुछ सशस्त्र रैलियां भी थी, की प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ी आलोचना की है।
अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी मिदनापुर, पुरूलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, हावड़ा, कोलकाता और उत्तर एवं दक्षिण 24 परगना जिलों सहित कई स्थानों में रामनवमी की रैलियां निकाली गयी।
पश्चिमी मिदनापुर के खड़गपुर में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने रामनवमी की रैली निकाली और वह इनमें तलवारों एवं गदाओं का प्रदर्शन करते दिखे।
यह भी पढ़ें...मोदी सरकार ने अपने पूंजीपति मित्रों के साढ़े पांच लाख करोड़ रुपये बट्टे खाते में डाले: कांग्रेस
रैली के बारे में पूछे जाने पर घोष ने कहा, ''रामनवमी की रैली हमारी परंपरा का हिस्सा है। हम अपनी रक्षा के लिए हथियार लेकर चल रहे थे। इसका चुनावों के साथ कोई संबंध नहीं है। यदि तृणमूल कांग्रेस को शस्त्र रैलियों से समस्या है तो उन्हें अपने सोचने के तरीके को बदलना चाहिए।''
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सिलिगुड़ी में एक रैली में शस्त्र रैलियां निकालने के लिए भाजपा की आलोचना की और कहा कि वे राजनीतिक फायदे के लिए ‘धर्म को बेचने’ की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर लोगों को गुमराह करने के लिए धर्म का उपयोग करने का आरोप लगाया।
यह भी पढ़ें...आलमबाग टर्मिनल से चलने वाली 18 एसी बसें रविवार से बाराबंकी में रुकेंगी
कोलकाता पुलिस ने बताया कि शहर में किसी भी राजनीतिक, गैरराजनीतिक और धार्मिक संगठनों को बाइक रैली निकालने की अनुमति नहीं दी गयी। पश्चिम बंगाल पुलिस ने शस्त्रों के साथ रामनवमी रैली निकालने की इजाजत नहीं होने देने की बात कही।
भाषा