VIDEO में देखिए जब विधानसभा के बाहर गुजरात के गृहमंत्री पर युवक ने फेंका जूता
देश में राजनेताओं पर जूता फेके जाने की घटना थमने की बजाए बढ़ती ही जा रही है। इस बार इस घटना का शिकार पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के होम मिनिस्टर प्रदीप सिंह जडेजा हुए हैं।
गांधीनगर: देश में राजनेताओं पर जूता फेके जाने की घटना थमने की बजाए बढ़ती ही जा रही है। इस बार इस घटना का शिकार पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात के होम मिनिस्टर प्रदीप सिंह जडेजा हुए हैं।
यह भी पढ़ें ... सीएम प्रकाश सिंह बादल पर फेंका जूता, चश्मे पर लगने की वजह से हाथ में आई चोट
क्या है मामला ?
-दरअसल गुरूवार (02 मार्च) को गुजरात विधानसभा के बाहर राज्य के होम मिनिस्टर प्रदीप सिंह जडेजा मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
-इसी दौरान एक युवक जिसने लाल शर्ट और जींस पहनि थी ने जूता उतारकर प्रदीप सिंह जडेजा की ओर फेंका।
-पहला जूता प्रदीप सिंह के ठीक आगे आकर गिरा।
-जबकि दूसरा जूता गिरने से पहले ही प्रदीप सिंह ने खुद को बचा लिया।
-युवक की पहचान गोपाल भाई इटालिया के रूप में हुई है।
-वह राज्य सरकार का कर्मचारी बताया जा रहा है।
-होम मिनिस्टर प्रदीप सिंह पर जूता फेंकने की घटना के बाद सुरक्षा जवानों ने गोपाल को तुरंत दबोच लिया।
आगे की स्लाइड में देखिए वीडियो ...