Sansad Bhavan News: संसद भवन के बाहर शख्स ने लगाई खुद को आग, पुलिस ने गंभीर हालत में कराया भर्ती

Sansad Bhavan News: बुधवार को संसद परिसर के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस को पेट्रोल बरामद हुआ है।

Newstrack :  Network
Update:2024-12-25 16:49 IST

Self-immolation Site (Photo: Social Media)

Sansad Bhavan News: बुधवार को संसद परिसर के पास एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। पुलिस ने शख्स को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर पुलिस को पेट्रोल बरामद हुआ है। खुद को आग लगाने की वजह अभी तक सामने नहीं आ पायी है। फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाने के लिये भी मौके पर हाजिर है।

दिल्ली पुलिस ने कहा,आज उत्तर प्रदेश के बागपत के रहने वाले जितेंद्र नामक व्यक्ति ने रेल भवन के गोल चक्कर में खुद को आग लगा ली। स्थानीय पुलिस और रेलवे पुलिस ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर आग बुझाई और व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया। मामला बागपत में आपसी रंजिश का है। आगे की जांच की जारी है।

आग लगाने वाला शख्स कौन?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शख्स की पहचान जितेंद्र के रूप में हुई है और वह यूपी के बागपत का रहने वाला है। जितेंद्र ने संसद के सामने पार्क में खुद को आग लगा ली और फिर मेन गेट की ओर भागा। पुलिस ने बयान में बताया , "आज, जितेंद्र नाम के व्यक्ति ने रेल भवन चौराहे पर खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। आग को तुरंत बुझा दिया गया। युवक की उम्र करीब 30-35 साल है। जांच में पता चला है कि बागपत में उसके खिलाफ 2021 में दर्ज एक मामले की वजह से वह कुछ परेशानी में है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। उसे अस्पताल भेज दिया गया है।"

90 फीसदी तक जला युवक

जितेंद्र 90 फीसदी तक जल गया है और उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जितेंद्र ने आत्मदाह करने के लिए पेट्रोल जैसे पदार्थ का इस्तेमाल किया। पुलिस ने मीडिया को बताया, "स्थानीय पुलिस, रेलवे पुलिस और कुछ नागरिकों ने आग पर काबू पा लिया और व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया। शुरूआती जांच से पता चला है कि यह घटना बागपत में व्यक्तिगत दुश्मनी से जुड़ी हो सकती है। आगे की जांच की जारी है।"  

Tags:    

Similar News