Manipur Violence Update: फिर दहल उठा मणिपुर, बरसाए पेट्रोल बम और फूंका केंद्रीय मंत्री का आवास, रंजन बोले- मेहनत से बनाया था घर

Manipur Violence Update: मणिपुर में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरूवार रात उपद्रवियों के एक गुट ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास को आग के हवाले कर दिया। कौंगबा स्थित उनके घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने की भी खबर है।

Update:2023-06-16 09:14 IST
Manipur Violence Update

Manipur Violence Update: इंफाल. उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर में हालात एकबार फिर बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार के दावों के विपरीत राज्य में हिंसा का स्तर एकबार फिर तेज होता नजर आ रहा है। उपद्रवियों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि मणिपुर के विधायकों और मंत्री के घरों पर हमले करने के बाद अब उन्होंने केंद्रीय मंत्री के आवास को टारगेट किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरूवार रात उपद्रवियों के एक गुट ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास को आग के हवाले कर दिया। कौंगबा स्थित उनके घर पर पेट्रोल बम फेंके जाने की भी खबर है।

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह घटना के दौरान घर पर मौजूद नहीं थे। हमले में परिवार के किसी सदस्य या सुरक्षा में तैनात किसी पुलिसकर्मी के मारे जाने की खबर सामने नहीं आई है। केंद्रीय मंत्री के आवास का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हमले की भयावहता का अंदाजा लगाया सकता है। वीडियो में घर का बाहरी परिसर पूरा अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। वहां खड़ी गाड़ी आग लगने के कारण पूरी तरह जल चुकी है।

अपने घर पर हुए हमले पर विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने बोला कि मैं कोच्ची में हूं और अपने राज्य (मणिपुर) में नहीं हूं। मैंने बड़ी मेहनत से अपना घर बनाया था। मेरे घर पर हमला होने पर मुझे दुख है और अपने राज्य के नागरिकों द्वारा ऐसे रवैये की अपेक्षा नहीं की थी।

केंद्रीय मंत्री ने की शांति की अपील

मणिपुर में अपना घर जलाए जाने को लेकर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह का बयान आया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि इस वक्त वे आधिकारिक दौरे पर केरल में हैं। कल रात उनके घर पर हुई हिंसा में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सिंह के मुताबिक, उनके घर के ग्राउंड फ्लोर और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर आए थे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके गृह राज्य में जो हो रहा है, उसे लेकर मुझे बहुत दुख होता है। इस तरह की हिंसा में शामिल लोग बहुत ही अमानवीय हैं। मैं लोगों से शांति की अपील करता रहूंगा। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री के आवास पर सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी गई है।

सत्ता में बैठे लोग टारगेट पर

जातीय हिंसा में जल रहे मणिपुर में आम लोग तो क्या अब सत्ता में बैठे लोग भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के नेताओं को भी टारगेट किया जा रहा है। बुधवार रात को राज्य की एन बीरेंन सिंह सरकार में मंत्री नेमचा किमजेन के सरकारी आवाज को अज्ञात उपद्रवियों ने आग के हवाले कर दिया था। कुकी समुदाय से आने वाली किमजेन राज्य की एकमात्र महिला मंत्री हैं। किमजेन 2017 से कांगकोकपी निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी की विधायक है। इससे पहले एक भाजपा और एक कांग्रेस विधायक के आवास पर उपद्रवियों का हमला हो चुका है।

Tags:    

Similar News