GOOD NEWS: मारुति सुजुकी 2019-20 तक खोलेगी 300 नेक्सा आउटलेट्स

मारुति सुजुकी इंडिया अपनी प्रीमियम खुदरा ब्रिकी श्रृंखला नेक्सा के एकल सेवा केंद्र शुरू करेगी। कंपनी का इरादा 2019-20 तक ऐसे 300 केंद्र खोलने की है।

Update:2017-07-11 15:13 IST
GOOD NEWS: मारुति सुजुकी 2019-20 तक खोलेगी 300 नेक्सा आउटलेट्स

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया अपनी प्रीमियम खुदरा ब्रिकी श्रृंखला नेक्सा के एकल सेवा केंद्र शुरू करेगी। कंपनी का इरादा 2019-20 तक ऐसे 300 केंद्र खोलने की है।

कंपनी अपने परंपरागत बिक्री केंद्रों का भी पुनर्गठन कर रही है। इसके लिए वह अपने नेक्सा के अनुभव का इसमें समावेश कर रही है। जिससे युवा खरीदारों की मांग को पूरा किया जा सके। मारुति सुजुकी अपनी पुरानी या सेकेंड हैंड कार श्रृंखला ट्रू वैल्यू के लिए एकल शोरूम खोलेगी। अगले साल मार्च तक 150 ऐसे आउटलेट्स परिचालन में आएंगे।

यह भी पढ़ें .... इसे कहते हैं GST इम्पैक्ट: टाटा मोटर्स की कारों की कीमत में 12 फीसदी की कमी

इन सभी पहल के लिए कंपनी डिजिटल प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर ध्यान केंद्रित कर रही है। जिससे पारदर्शिता बढ़ाई जा सके और ग्राहकों के अनुभव को बेहतर किया जा सके।

मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी केनिची आयुकावा के मुताबिक, हम हमेशा से अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव कराना चाहते हैं। पिछले साल हमने नेक्सा के लिए नए सेवा आउटलेट्स की अवधारणा पर तैयारी शुरू की थी।

कंपनी की चालू वित्त वर्ष तक 60 से 70 नेक्सा सेवा आउटलेट्स की योजना है। 2019-20 तक यह संख्या 300 हो जाएगी।

Similar News