RIP: माकपा के विधायक के.के. रामचंद्रन नायर का निधन

 मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक के.के.रामचंद्रन नायर का रविवार तड़के चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया।

Update:2018-01-14 09:31 IST

तिरुवनंतपुरम: मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक के.के.रामचंद्रन नायर का रविवार तड़के चेन्नई के अस्पताल में निधन हो गया। वह केरल के अलाप्पुझा जिले के चेंगन्नुर से विधायक थे।

नायर (65) काफी समय से बीमार थे और उनका इलाज चल रहा था।

उनके पार्थिव शव को रविवार को ही तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा और इसके बाद उनके गृहस्थान चेंगन्नुर ले जाया जाएगा।

मृदुभाषी नायर ने स्कूल के दिनों में ही राजनीति में प्रवेश कर लिया था और वह अपने जिले में काफी सक्रिय थे। वह आपातकाल के दौरान जेल में थे।

उनका दाह संस्कार रविवार शाम को ही हो सकता है।

Similar News