Diwali 2020: मोदी सरकार ने किया बड़ा एलान, इनकी तो हो गई बल्ले- बल्ले

वित्त मंत्री ने कहा कि घर खरीदारों और डेवलपर्स को टैक्स में राहत दी जाती है। इससे रेजिडेंशियल रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलेगा और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।

Update:2020-11-13 15:39 IST
वित्त मंत्री ने दो करोड़ रुपए तक की हाउसिंग यूनिट्स की पहली बार सर्किल रेट से कम कीमत पर बिक्री पर इनकम टैक्स नियमों में छूट का एलान किया है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने घर खरीदने वालों को दिवाली का तोहफा दिया है। सरकार की ओर से घरों की खरीद पर सर्कल रेट में भारी गिरावट की घोषणा की गई है। अब सर्किल रेट छूट को बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया है।

ये जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दी। इसकी घोषणा आत्मनिर्भर भारत पैकेज 3.0 के अंतर्गत की थी। वित्त मंत्री ने गुरुवार को 2,65,080 करोड़ रुपए के आर्थिक राहत पैकेज की घोषणा की थी।

इस पैकेज में सरकार ने उद्योगों के साथ ही मजदूर, किसान और मिडिल क्लास फैमिली को भी राहत दी है।बता दें कि आत्मनिर्भर भारत अभियान 3.0 के तहत गुरुवार को 2,65,080 करोड़ रुपये के 12 राहत उपायों की घोषणा की गई है।

इस तरह सरकार और आरबीआई द्वारा अब तक कुल 29.87 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन की घोषणा हो चुकी है। जो कि जीडीपी का 15 फीसद है।

ये भी पढ़ें: बिकरू कांडः SSP अनंत देव निलंबित, दिनेश पी को नोटिस, SIT रिपोर्ट पर एक्शन

सर्किल रेट और एग्रीमेंट वैल्यू में अंतर को 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद किया गया

वित्त मंत्री ने कहा कि घर खरीदारों और डेवलपर्स को टैक्स में राहत दी जाती है। इससे रेजिडेंशियल रियल एस्टेट को बढ़ावा मिलेगा और मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि सर्किल रेट और एग्रीमेंट वैल्यू में अंतर को 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद करने का फैसला भी किया गया है।

वित्त मंत्री ने दो करोड़ रुपए तक की हाउसिंग यूनिट्स की पहली बार सर्किल रेट से कम कीमत पर बिक्री पर इनकम टैक्स नियमों में छूट का एलान किया है।

ये भी पढ़ें: नीतीश का बड़ा हमलाः चिराग पर कार्रवाई की बीजेपी को चुनौती

दीवाली पर मोदी सरकार ने किया बड़ा एलान, इनकी तो हो गई बल्ले- बल्ले (फोटो:सोशल मीडिया)

30 जून 2021 तक उठा सकते हैं लाभ

मालूम हो कि अभी तक सर्किल रेट और बिक्री करार मूल्य के बीच सिर्फ 10 फीसद तक के अंतर की इजाजत है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आवासीय रियल एस्टेट सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए कहा कि अब इस अंतर को 30 जून 2021 तक बढ़ाकर 20 फीसद किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से बड़े पैमाने पर लोगों को फायदा पहुंचने वाला है। जो लोग किसी कारणवश अभी तक घर नहीं खरीद पाए थे उनका सपना भी अब जल्द पूरा हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: दिवाली पर योगी जंगल में करेंगे मंगलः तीन घंटे वनटांगियों के बीच होंगे खास

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Tags:    

Similar News