मंदसौर : मध्य प्रदेश में किसान आंदोलन के दौरान गुरुवार को मंदसौर में सुरक्षाकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में घायल किसान घनश्याम धाकड़ (30) की इंदौर में उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। इसके साथ ही मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया, "गुरुवार को दलौदा पुलिस चौकी क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे लोगों की पुलिस से झड़प हो गई थी। इसमें घनश्याम घायल हो गया था। उसे उपचार के लिए इंदौर ले जाया गया, जहां उसकी देर रात मौत हो गई।"
ज्ञात हो कि एक जून से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान मंगलवार को मंदसौर में ही पुलिस द्वारा चलाई गई गोली में पांच किसानों की मौत हो गई थी और अब एक और किसान की मौत पुलिस कार्रवाई से हुई है। इसके साथ ही मंदसौर में पुलिस कार्रवाई में मरने वाले किसानों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।