पश्चिम बंगाल में 'दीदी' को झटका: सांसद सौमित्र खान ने थामा बीजेपी का दामन

बता दें कि विष्णुपुर से लोकसभा सांसद सौमित्र खान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की गयी। वह इससे पहले राज्य विधानसभा के सदस्य भी थे।

Update:2019-01-09 16:51 IST

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल से सांसद सौमित्र खान तृणमूल कांग्रेस का दामन छोड़ आज बीजेपी में शामिल हो गए। इससे बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में अभियान में मजबूती मिली है।

ये भी पढ़ें— 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र

बता दें कि विष्णुपुर से लोकसभा सांसद सौमित्र खान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात के बाद उनके पार्टी में शामिल होने की घोषणा संवाददाता सम्मेलन में की गयी। वह इससे पहले राज्य विधानसभा के सदस्य भी थे।

ये भी पढ़ें— सोलापुर में पीएम मोदी की हुंकार, सामान्य वर्ग का आरक्षण विपक्ष के मुंह पर करारा तमाचा

ध्यान रहे कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 42 सीटें हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने 34 सीटों पर जीत हासिल की थी।

ये भी पढ़ें— सीबीआई जांच पर अखिलेश यादव का शायराना जवाब, बदनीयत है जिसकी बुनियाद उस खबर से फ़िक्र क्यों

Tags:    

Similar News