एक साल का हुआ जियो, अंबानी ने खुला खत लिख किए रिकॉर्ड तोड़ खुलासे

रिलायंस जियो सेवा को शुरू हुए एक साल हो गए। इस मौके पर रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो की सेवा ने इस भ्रम को तोड़ दिया कि भारत अत्याधुनिक तकनीक के लिए तैयार नहीं है।

Update:2017-09-07 04:36 IST
इस सरकारी डाकघर से BSNL की नहीं, Jio की हो रही बुकिंग

नई दिल्ली : रिलायंस जियो सेवा को शुरू हुए एक साल हो गए। इस मौके पर रिलायंस जियो की पेरेंट कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा है कि जियो की सेवा ने इस भ्रम को तोड़ दिया कि भारत अत्याधुनिक तकनीक के लिए तैयार नहीं है। मुकेश अंबानी का कहना है कि यह बात उनके लिए सबसे ज्यादा संतुष्टि देने वाली है।

मुकेश अंबानी ने कर्मचारियों को भेजे एक लेटर में कहा है कि पिछले एक साल में रिलायंस जियो ने न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में कई रिकॉर्ड बनाए और 13 करोड़ ग्राहक जुटा लिए हैं।

यह भी पढ़ें ... रिलायंस जियो ने ‘जियोफाई जियो जीएसटी’ स्टार्टर किट उतारा

कंपनी ने पिछले साल 05 सितंबर को मोबाइल सेवा शुरू की थी और शुरू में 90 दिनों के लिए 4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉइस कॉल फ्री दी थी। दूसरी कई सेवाओं के साथ रोमिंग चार्ज भी नहीं था। जियो की सेवा शुरू होने के साथ ही भारत में टेलीकॉम उपभोक्ताओं की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

पिछले साल अक्टूबर में देश में कुल ग्राहकों की संख्या 110 करोड़ हो गई। एक महीने में ही 2.90 करोड़ नए ग्राहक जुड़ना रिकॉर्ड था। इनमें से 1.96 करोड़ ग्राहक अकेले जियो ने ही जुटाए।

यह भी पढ़ें ... मुकेश अंबानी बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति, जानिए पहला कौन ?

कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना करते हुए अंबानी ने कहा कि उन्होंने बुनियादी ढांचा और तकनीक तैयार करने और 13 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने में जो मेहनत की, इससे जियो ग्राहकों के लिए जुनूनी कंपनी बन गई।

ट्राई के आंकड़ों के मुताबिक, जून के अंत में जियो के ग्राहकों की संख्या 12.34 करोड़ थी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जियो की सेवा लांच होने से पहले देश में उपभोक्ता हर महीने 20 करोड़ जीबी डाटा का उपयोग करते थे।

यह भी पढ़ें ... एक और धमाका: RELIANCE JIO ने लॉन्च किया देश का सबसे सस्ता 4G फ़ोन

सेवा लांच होने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 150 जीबी प्रति महीना हो गया। इसमें रिलायंस जियो के ग्राहकों द्वारा 125 करोड़ जीबी डाटा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके साथ ही डाटा खपत के मामले म भारत 155वें स्थान से छलांग लगाकर पहले स्थान पर पहुंच गया।

रिलायंस जियो दुनिया की पहली कंपनी बन गई जिसके नेटवर्क पर मंथली डाटा उपयोग 100 करोड़ जीबी से ज्यादा हो गया। उसके नेटवर्क का डाटा उपयोग देश में बाकी सभी कंपनियों के कुल डाटा उपयोग का भी पांच गुना है।

Tags:    

Similar News