अभी-अभी रिया गिरफ्तार: NCB ने की बड़ी कार्रवाई, आज हुआ न्याय

गिरफ्तारी के बाद अब रिया का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा। रिया का भाई शोविक और सुशांत का स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा पहले से ही एनसीबी की कस्टडी में है।;

Update:2020-09-08 15:39 IST
अभी-अभी रिया गिरफ्तार: NCB ने की बड़ी कार्रवाई, आज हुआ न्याय

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स कनेक्शन को लेकर रिया चक्रवर्ती गिरफ्तारी हो गई हैं। बता दें कि लगातार तीसरे दिन एनसीबी ने रिया से पूछताछ की। इसके बाद रिया को अरेस्ट किया गया। गिरफ्तारी के बाद अब रिया का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। रिया का कोरोना टेस्ट भी होगा। रिया का भाई शोविक और सुशांत का स्टाफ मैनेजर सैमुअल मिरांडा पहले से ही एनसीबी की कस्टडी में है। आज रिया से शोविक और मिरांडा के सामने बैठाकर पूछताछ की गई।

रिया की गिरफ्तारी की प्रक्रिया शुरू

रिया पर सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। एनसीबी सूत्रों के अनुसार, आज रिया गिरफ्तार हो सकती हैं। गिरफ्तारी के बाद रिया को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जाएगा। मेडिकल टेस्ट शाम 4.30 बजे के आसपास होगा। फिलहाल रिया से एनसीबी दफ्तर में तीसरे दिन की पूछताछ जारी है। ड्रग्स मामले में रिया का भाई शोविक पहले से एनसीबी की हिरासत में है।

थेरेपिस्ट के खिलाफ सुशांत के पिता ने की शिकायत

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने डॉक्टर सुजैन वॉकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एक्टर के पिता ने डॉक्टर के खिलाफ मेडिकल काउंसिल में शिकायत की है। बता दें, सुैजन वॉकर सुशांत की थेरेपिस्ट रह चुकी हैं। उन्होंने सुशांत की दिमागी बीमारी पर बयान दिया था और एक्टर को बाइपोलर डिसऑर्डर होने की भी बात कही थी।

ये भी देखें: बैंकों का बड़ा फैसला: ग्राहकों को मिला फायदे का सौदा, तुरंत चेक करें

सुशांत के फार्म हाउस के लिए निकली एनसीबी की टीम

एनसीबी की टीम सुशांत के फार्म हाउस पावना के लिए निकली है। फार्म हाउस पर होगी जांच। बता दें, ड्रग्स मामले को लेकर एनसीबी की ताबड़तोड़ जांच जारी है। एनसीबी दफ्तर में रिया से तीसरे राउंड की पूछताछ भी जारी है।

ड्रग्स केस में एनसीबी का बड़ा एक्शन

ड्रग्स केस में एनसीबी ने बड़ा एक्शन लिया है। सूत्र के मुताबिक, एनसीबी ने डोजियर तैयार किया है। इसमें 25 बॉलीवुड कलाकारों के नाम शामिल हैं। इस डोजियर को एनसीबी SIT ने तैयार किया है। लिस्ट में सेलेब्स के नाम A, B & C कैटिगरी में डाले गए हैं।जल्दी एनसीबी इन बॉलीवुड कलाकारों को समन करेगी। ये लिस्ट रिया-शोविक, ड्रग्स पैडलर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस की जांच के बाद तैयार की गई है।

NCB के टॉप बॉस को ये लिस्ट दिखा दी गई है। रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी। एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा।

रिया ने जो FIR दर्ज कराई है वो गैरकानूनी है-विकास सिंह

सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा- लगता है कि बांद्रा पुलिस स्टेशन रिया का दूसरा घर है। बांद्रा पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है वो गैरकानूनी है। ये एफआईआर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना की गई है। डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर भी गलत। एफआईआर में धाराएं भरी हुई हैं। लगता है कि रिया को खुश करने की कोशिश की गई है। एफआई के खिलाफ कोर्ट जाने पर विचार कर रहे हैं।

ये भी देखें: योगी सरकार देगी महिलाओं को रोजगार, ग्राम पंचायतों में होगी बीसी-सखी की तैनाती

सुशांत के परिजन खटखटाएंगे मुंबई हाईकोर्ट का दरवाजा

रिया की FIR को रद्द करने के लिए सुशांत का परिवार मुंबई हाईकोर्ट का रुख कर सकता है। सुशांत के परिवार के वकील का कहना है कि रिया ने मुंबई पुलिस के साथ मिलकर गलत FIR दर्ज कराई है। सुशांत के परिवार को इस एफआईआर से आपत्ति है क्योंकि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई कर रही है। परिवार आज ही मुम्बई हाई कोर्ट जा सकता है।

ये भी देखें: नल की टोंटी पर तिलकः इस देवता की पूजा से शुरू होता है दिन, जानिये क्यों

रिया ने कबूली ड्रग्स लेने की बात

रिया चक्रवर्ती से एनसीबी की तीसरे दिन की पूछताछ जारी है। रिया ने आज पहली बार कूबला कि उन्होंने ड्रग्स लिया है। इससे पहले रिया इस बात पर अड़ी थी कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है। वहीं ड्रग्स केस में एनसीबी 25 बॉलीवुड सेलेब्स को समन करेगा। रिया ने उन बॉलीवुड पार्टियों के नाम भी दिए हैं जहां ड्रग्स ली जाती थी। एनसीबी सुशांत के को-स्टार्स और एक्टर्स को भी समन करेगा।

Tags:    

Similar News