कोटा से Modi LIVE: आपका एक वोट मोदी की इन चोर-लुटेरों से रक्षा करेगा
राजस्थान के कोटा में इस समय पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया। मोदी ने कहा, मैडम की सरकार में जो बेटी पैदा भी नहीं होती थी उसकी शादी हो जाती थी, विधवा भी हो जाती थी और उसके नाम से विधवा पेंशन भी निकलने लगता था।
कोटा : राजस्थान के कोटा में इस समय पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को अपने निशाने पर लिया। मोदी ने कहा, मैडम की सरकार में जो बेटी पैदा भी नहीं होती थी उसकी शादी हो जाती थी, विधवा भी हो जाती थी और उसके नाम से विधवा पेंशन भी निकलने लगता था।
ये भी देखें : जबलपुर से Modi LIVE: न राजा न महाराज, इस बार फिर से शिवराज
क्या बोले पीएम :
कांग्रेस को जनता पर भरोसा नहीं है तभी तो आपको अपना CM कैंडिडेट अभी तक नहीं बताया। अगर वे आप पर भरोसा नहीं करते तो आप भरोसा क्यों करेंगे?: पीएम मोदी
LED बल्ब पहले भी था लेकिन मैडम की सरकार में 400-450 रुपये में बिकता था लेकिन हमारी सरकार के आने के बाद LED बल्ब 50-60 रुपये में मिलने लग गया। आखिर जनता हक का ये रुपये कौन खाता था?: पीएम मोदी
कांग्रेस के 60 साल में 13 करोड़ परिवारों को गैस कनेक्शन मिला जबकि मोदी ने महज 4 सालों में 12 करोड़ परिवारों को कनेक्शन मिला। यह सारा काम आपके एक वोट ने कर दिखाया: पीएम मोदी
ये भी देखें : 16 पॉइंट्स में जानिए कहानी उस करतारपुर की जिसे इंडियन दूरबीन से निहारते हैं
आयुष्मान भारत की वजह से 3 लाख लोगों का ऑपरेशन हुआ है, उनका आशीर्वाद किसको मिला है? ये आशीर्वाद मोदी को नहीं मिले हैं बल्कि आपके एक वोट को मिले हैंः पीएम मोदी
आयुष्मान भारत योजना को अभी दो महीने हुए हैं, लेकिन इस योजना के दायरे में 50-55 करोड़ लोग आ गए हैं जो अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की जनसंख्या से भी ज्यादा हैः पीएम मोदी
आप बताइए कि आपको 4 साल में 250 किमी सड़क बनाने वाली सरकार चाहिए या फिर 2.5 लाख किमी सड़क बनाने वाली सरकार चाहिएः पीएम मोदी
ये सारा काम मोदी ने नहीं किया बल्कि आपके वोट ने किया है। अगर आपका वोट कांग्नेस को जाता तो एक लाख गांवों तक ब्रॉड बैंड पहुंचने में 200 साल लग जातेः पीएम मोदी
मैडम की सरकार ने 4 साल में 59 गांवों में ब्रॉड बैंड की सुविधा उपलब्ध कराई, लेकिन मोदी की सरकार ने 4 सालों में 1 लाख गांवों में ब्रॉड बैंड कनेक्टिविटी पहुंचा दीः पीएम मोदी
आप लोगों के आशीर्वाद से ऐसे फर्जी कामों में खर्च होने वाला 90 हजार करोड़ रुपया बचा लिया। अब आप बताइए कि जिनके जेब में ये पैसा जाता था, मोदी ने बंद कर दिया तो क्या मोदी को गाली नहीं देंगेः पीएम मोदी
मैडम की सरकार में जो बेटी पैदा भी नहीं होती थी उसकी शादी हो जाती थी, विधवा भी हो जाती थी और उसके नाम से विधवा पेंशन भी निकलने लगता थाः पीएम मोदी
ये भी देखें : लाइव : मोदी बोले- गरीबों को सबसे ज्यादा घर देने वाला प्रदेश, मध्य प्रदेश है
�