मोदी का अमेठी में 17 परियोजनाओं का मास्टर स्ट्रोक, कांग्रेस MLC बोले उधार के प्रोजेक्ट्स

 2019 के आम लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में बड़ा मास्टर स्ट्रोक मारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी में कुल 53729.69 लाख कीमत की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा अमेठी वासियों को दी जा रही सौगातों पर प्रश्न चिन्ह लगाया है।

Update:2019-03-03 10:47 IST

अमेठी : 2019 के आम लोकसभा चुनाव से पहले अमेठी में बड़ा मास्टर स्ट्रोक मारते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेठी में कुल 53729.69 लाख कीमत की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। उधर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा अमेठी वासियों को दी जा रही सौगातों पर प्रश्न चिन्ह लगाया है। कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह का आरोप है कि ये उधार के प्रोजेक्ट्स का उधार स्वरूप उदघाट्न हो रहा है। सभी परियोजना हमारी पार्टी की देन है।

ये भी देखें : सावित्री बाई फुले और सपा के पूर्व सांसद राकेश सचान ने थामा कांग्रेस का दामन

रविवार को अमेठी के गौरीगंज स्थित कौहार के मैदान से बतौर प्रधानमंत्री सौगातों का पिटारा लेकर आ रहे नरेंद्र मोदी जिन 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे उसकी सूची और लागत इस प्रकार से है।

-स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल जगदीशपुर

-बस स्टेशन अमेठी के उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला का पुनर्निर्माण, लागत- 9200.00 लाख। हालांकि इस परियोजना पर कांग्रेस एमएलसी ने खुलकर उंगली उठाई है। उनका कहना है के स्टील फैक्ट्री तो यूपीए सरकार में ही चालू हो गई थी। वहां पहले से काम चल रहा था, टीएमटी के हाथों इसे बेच कर वाह वाही लूटने का काम होने जा रहा है।

-अमेठी बस स्टेशन पर विश्राम गृह तथा दुकानों का निर्माण कार्य, लागत- 496.80 लाख

-पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज राघीपुर, धरौली का निर्माण कार्य, लागत- 290.18 लाख

-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दखिनवारा के मुख्य भवन का निर्माण कार्य, लागत- 167.19 लाख

-मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधिनस्थ कार्यालय भवन का निर्माण कार्य, लागत- 133.52 लाख

-दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत निर्मित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र शुकुलपुर, लागत- 518.45 लाख

-आइपीडीएस योजनांतर्गत निर्मित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र खेरौना। पीएम रखेंगे इन योजनाओं की आधारशिला, लागत- 624.35 लाख

-132/33 केवी बिजली उपकेंद्र तिलोई का निर्माण कार्य, लागत- 3339.26 लाख

-जगदीशपुर में ट्रामा सेंटर का निर्माण, लागत- 223.81 लाख

-वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण कार्य, लागत- 120 लाख

-नाबार्ड वित्त पोषित आरआइडीएफ 24 अंतर्गत अरियावां के पूरे गजराज संपर्क मार्ग का नव निर्माण कार्य, लागत- 186.15 लाख

-त्वरित आर्थिक विकास योजनांतर्गत अमेठी में रायबरेली-अयोध्या मार्ग पर ओनडीह से पूरे भूप छीछा तक संपर्क मार्ग का निर्माण, लागत- 242 लाख

-प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत सद्भाव मंडप का निर्माण, लागत- 234 लाख

-400 केवी बिजली उपकेंद्र सिरसिरा रायबरेली का निर्माण कार्य, लागत- 37528 लाख

-केंद्रीय विद्यालय ताला अमेठी के भवन का निर्माण कार्य

-आयुध निर्माणी कोरवा में एके 47 सीरीज की नई राइफल बनाने का प्लांट, लागत-

इन 17 परियोजनाओ में कुल 11856.47 लाख की 9 परियोजनाओं का लोकार्पण और 41873.22 लाख से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास होना तय है।

ये भी देखें : राजधानी में रेशम के उत्पादों से सजी दस दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ आगाज

Tags:    

Similar News