PM Modi Oath Ceremony : PM मोदी ने की नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी, इन नेताओं ने भी ली मंत्री पद की शपथ
मोहम्मद मुइज्जू व शेख हसीना पहुंचीं समारोह स्थल
PM Modi Oath Ceremony Live: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं गई हैं।
गौतम अडानी, मुकेश अंबानी, अक्षय कुमार पहुंचे राष्ट्रपति भवन
PM Modi Oath Ceremony Live: अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी और अभिनेता अक्षय कुमार शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन पर पहुंच गए है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और अभिनेता शाहरुख खान भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं।
ऐसा होगा मंत्री पद की शपथ लेने का क्रम
PM Modi Oath Ceremony Live: कुछ ही देर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। पीएम मोदी के बाद राजनाथ सिंह शपथ लेंगे। उसके बाद अमित शाह, और गडकरी शपथ लेंगे। चौथे नंबर पर जेपी नड्डा और फिर पांचवें पर शिवराज शपथ लेंगे। पीएम के बाद जो भी चार से पांच लोग मंत्री पद की शपथ लेते हैं, वह बड़े मंत्रालय के लिए होते हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि नरेंद्र मोदी के बाद राजनाथ सिंह मंत्री पद की शपथ लेंगे तो वह गृह मंत्री बना सकते हैं। आग ऐसा होता है तो वह मोदी सरकार दूसरी बार गृह मंत्री बनेंगे। इससे पहले 2014 में मोदी सरकार में सिंह गृह मंत्री थे।
शपथ से पहले किरेन रिजिजू ने नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया
PM Modi Oath Ceremony Live: किरेन रिजिजू ने कहा कि मैं आज शाम 7.30 बजे कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लूंगा। इससे पहले मैंने 2014 में 3 बार राज्य मंत्री, 2019 में स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री और 2021 में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है। अरुणाचल प्रदेश का शुक्रिया। नरेंद्र मोदी और बीजेपी का शुक्रिया. भारत के लोगों का शुक्रिया। मैं और भी जोश और लगन के साथ देश की सेवा करूंगा।
जेपी नड्डा के आवास पर NDA सांसदों का डिनर
PM Modi Shapath Grahan Ceremony: शपथ ग्रहण समारोह समाप्त होने के बाद एनडीए के सभी सांसदों के लिए बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर डिनर आयोजित किया गया है।
केरल से भाजपा सांसद गोपी और चंद्र बाबू नायडू पहुंचे दिल्ली
Narendra Modi Swearing-in Ceremony Live: केरल से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद सुरेश गोपी आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली पहुंच चुके हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, मैं शपथ ग्रहण समारोह के बाद बोलूंगा। वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू भी दिल्ली आ गए हैं। अब से कुछ ही घंटों में बाद राष्ट्रपति भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।
PM Modi Oath Ceremony Live: 41 सांसद मंत्री पद की लेंगे शपथ
PM Modi Oath Ceremony Live: शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम से पहले मंत्री बनने वाले ये 41 सांसद प्रधानमंत्री आवास पहुंचे।,इनमें अमित शाह, जेपी नड्डा, बीएल वर्मा, पंकज चौधरी, शिवराज सिंह चौहान, अन्नपूर्णा देवी, अर्जुन राम मेघवाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मनोहर लाल खट्टर, नितिन गडकरी, नित्यानंद राय, हर्ष मल्होत्रा , भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, किरण रिजिजू, जितिन प्रसाद, रवनीत सिंह बिट्टू, राजनाथ सिंह, राव इंद्रजीत सिंह, अजय टम्टा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, निर्मला सीतारमण, सर्बानंद सोनोवाल, जी किशन रेड्डी, पीयूष गोयल, जयंत सिंह चौधरी, धर्मेन्द्र प्रधान, बंदी संजय, श्रीपद नायक, जितेंद्र सिंह, हरदीप पूरी, शोभा करंदलाजे, मनसुख मंडाविया, ललन सिंह, शांतनु ठाकुर, रामदास अठावले, राम मोहन नायडू, सी पेन्नासानी, रामनाथ ठाकुर, प्रताप राव जाधव शामिल हैं।
PM Modi Oath Ceremony Live: पीएम आवास और चर्चा करने पहुंचे ये सांसद
PM Modi Oath Ceremony Live: नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने से पहले तमाम सांसदों को अपने आवास पर चर्चा करने के लिए बुलाया है। पीएम आवास पर हो रही बैठक में हिस्सा लेने के लिए राजनाथ सिंह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत पहुंचे, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. इसके अलावा नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह भी पीएम आवास पहुंचे हैं।
PM Modi Oath Ceremony Live: पीएम आवास पहुंच रहे संभावित मंत्री
PM Modi Oath Ceremony Live: अमित शाह और जेपी नड्डा पीएम आवास पहुंच गए हैं। बंदी संजय कुमार, जी किशन रेड्डी, शिवराज सिंह चौहान, शोभा करंदलाजे, रवनीत बिट्टू, मनोहर लाल खट्टर भी पीएम आवास पहुंचे हैं। बाकी सभी संभावित मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।
PM Modi Oath Ceremony Live: हम खुश हैं, बहुमत मोदी जी के साथ है : ओपी राजभर
PM Modi Oath Ceremony Live: सुभासपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओपी राजभर ने कहा, जनता ने वोट देकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए बहुमत दिया है। हम खुश हैं, बहुमत मोदी जी के साथ है।