लॉकडाउन पर बड़ा ऐलान: शादियों पर लगी रोक, 15 मार्च तक निपटाने का आदेश

नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रतिबंध लागू करते हुए जिला प्रशासन से कहा है कि 15 मार्च से शादियों की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Update: 2021-03-09 07:11 GMT
नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रतिबंध लागू करते हुए जिला प्रशासन से कहा है कि 15 मार्च से शादियों की इजाजत नहीं दी जाएगी।

नासिक। नासिक में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते जिला प्रशासन ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है। तेजी से बढ़ते खतरे के चलते मामले की संख्या सोमवार को 626 से बढ़कर 1,26,570 तक पहुंच गई है। ऐसे में इस दौरान 389 लोग ठीक हुए, जबकि छह लोगों की मौत हो गई। वहीं जिले में अभी तक 2,140 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है। जबकि 1,20,204 लोग डिस्चार्ज किये जा चुके हैं।

ये भी पढ़ें...इस्लामः अरबों की नकल जरूरी नहीं

कोई अनुमति नहीं

ऐसे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद प्रतिबंध लागू करते हुए जिला प्रशासन से कहा है कि 15 मार्च से शादियों की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसे में पहले से जिन शादियों को अनुमति दे दी गई है, उन्हें ही 15 मार्च तक निपटाने को कहा गया है। फिलहाल इसके बाद अगले आदेश तक कोई अनुमति नहीं मिलेगी।

हालातों को काबू में करने के लिए आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को छोड़कर सभी दुकानें और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक बंद रहेंगे। और रात 9 बजे तक रेस्टोरेंट बंद हो जाएंगे। जबकि रात 11 बजे तक होम डिलीवरी की अनुमति होगी। नासिक शहर, मालेगाँव और कुछ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग कक्षाएं बंद कर दी जाएंगी।

फोटो-सोशल मीडिया

ये भी पढ़ें...एक्शन में ACB: सुबह से जारी है छापेमारी, अधिकारियों के 28 ठिकानों पर हुई रेड

वीकेंड में बंद

इसके साथ ही परमिट रूम 50 प्रतिशत क्षमता पर चलाए जाएंगे, हालांकि इन्हें रात 9 बजे तक बंद करना होगा। पूजा स्थल सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे और वीकेंड में बंद रहेंगे। कहा गया है कि क्षेत्र में पहले से निर्धारित परीक्षा जैसे यूपीएससी और एमपीएससी आयोजित की जाएगी।

बता दें, नासिक में कोरोना टेस्टिंग की कुल संख्या 5,61,783 हो गई है। ठाणे नगर निगम ने मंगलवार से 31 मार्च तक कोविड हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा दिया है। अब तक 16 क्षेत्रों को ठाणे में हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है।

ये भी पढ़ें...पार्थिव पटेल का क्रिकेट करियर, 9 साल की उम्र में गंवाई थी एक उंगली

Tags:    

Similar News