National Herald Case : सोनिया गांधी से ED की पूछताछ खत्म, जरूरत पड़ने पर समन जारी होगा
National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में आज तीसरे दिन सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हुई हैं। सोनिया से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता संसद से सड़क तक प्रदर्शन कर रहे।;
National Herald Case : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बुधवार (27 जुलाई 2022) को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए आज तीसरी बार सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर गई थीं। कांग्रेस अध्यक्ष का सामना आज फिर ED के सवालों से हुआ। हालांकि, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ अब ख़त्म हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि आगे जब कभी कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ होगी तो उसके लिए समन जारी किया जाएगा।
सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में आज एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इससे पहले भी जब सोनिया से पूछताछ हो रही थी तब दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा।
राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुए प्रदर्शन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी सड़क पर उतरे थे। राहुल संसद के पास धरने पर बैठे थे। चूंकि, दिल्ली पुलिस ने इजाजत न होने का हवाला देते हुए राहुल को हिरासत में लिया था। प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए प्रदर्शन के दौरान भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया। दिल्ली में भी कई कांग्रेसी सांसदों को हिरासत में लिया गया था।
अगले समन तक नहीं होगी पूछताछ
सोनिया गांधी से ईडी की आज 4 घंटे तक पूछताछ चली। दोपहर 2 बजे सोनिया गांधी, बेटी प्रियंका के साथ प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर से बाहर निकलीं। ED की तरफ से कहा गया है कि सोनिया से पूछताछ ख़त्म हो गई है। ईडी ने कहा सोनिया से अब अभी कोई पूछताछ नहीं होगी। अगली पूछताछ समन जारी होने के बाद ही होगी।
राहुल ने महंगाई, GST पर मोदी सरकार को घेरा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज ट्वीट के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। कल की तरह आज भी उन्होंने ट्वीट किया। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने सिलेंडर की बढ़ी कीमतों, दही तथा अनाज पर जीएसटी लगाने और सरसों के तेल की कीमतों के दो सौ रुपए किए जाने पर सवाल खड़े किए।
अनुराग ठाकुर ने पूछा- भ्रष्टाचार नहीं किया तो डर क्यों
इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कांग्रेस नेताओं से कहा, 'अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डर क्यों है? कांग्रेस शासित राज्यों से बलात्कार और हत्या की ख़बरें लगातार आती रही हैं। लेकिन, उनके मुख्यमंत्री अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था (Law and order) बनाए रखने के बजाय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। आखिर वजह क्या है?'
राहुल का मोदी पर वार, कई मुद्दों पर घेरा
कई सांसद हिरासत में लिए गए
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से ईडी की आज तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। इस बीच, संसद भवन के पास कांग्रेसी नेताओं का प्रदर्शन जारी रहा। कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी सहित कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है। इनके साथ कुछ महिला कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया है।
जेपी नड्डा का हमला- गांधी परिवार की रक्षा के लिए हो रहा विरोध
भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध-प्रदर्शन पर कहा कि, 'कांग्रेस का विरोध 'सत्याग्रह' नहीं है। बल्कि, सच्चाई छिपाने की कोशिश है। ये सभी (कांग्रेस नेता) एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध में जुटे हैं। इन्हें जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए। क्योंकि, उन्हें लगता है कि वे कानून से भी ऊपर हैं।'
कांग्रेस सांसदों ने संसद से विजय चौक तक निकाला मार्च
नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी के सांसदों ने बुधवार को भी संसद भवन से विजय चौक तक मार्च निकाला। कांग्रेस सांसद इस पूछताछ के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।