National Herald Case : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) बुधवार (27 जुलाई 2022) को एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए आज तीसरी बार सोनिया गांधी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर गई थीं। कांग्रेस अध्यक्ष का सामना आज फिर ED के सवालों से हुआ। हालांकि, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ अब ख़त्म हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का कहना है कि आगे जब कभी कांग्रेस अध्यक्ष से पूछताछ होगी तो उसके लिए समन जारी किया जाएगा। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में आज एक बार फिर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इससे पहले भी जब सोनिया से पूछताछ हो रही थी तब दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल काटा।राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हुए प्रदर्शन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भी सड़क पर उतरे थे। राहुल संसद के पास धरने पर बैठे थे। चूंकि, दिल्ली पुलिस ने इजाजत न होने का हवाला देते हुए राहुल को हिरासत में लिया था। प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ मध्य प्रदेश के इंदौर में हुए प्रदर्शन के दौरान भी कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा गया। दिल्ली में भी कई कांग्रेसी सांसदों को हिरासत में लिया गया था।