National Herald Case: नेशनल हेरॉल्ड मामले में सोनिया से आज की पूछताछ खत्म, ED ने 25 जुलाई को दोबारा बुलाया

Written By :  Anshuman Tiwari
facebook icontwitter icon
Newstrack :  aman
twitter icon
Update:2022-07-21 14:45 IST
  • whatsapp icon
Live Updates - Page 2
2022-07-21 06:41 GMT

सोनिया गांधी ED ऑफिस पहुंचीं, राहुल-प्रियंका साथ

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड (National Herald) मामले में पेश होने के लिए ईडी कार्यालय पहुंच चुकी हैं। उनके साथ राहुल और प्रियंका गांधी भी हैं।  

2022-07-21 06:18 GMT

उमा भारती की सोनिया को नसीहत 

बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने आज ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'अगर सोनिया गांधी जी आज उनकी नेशनल हेराल्ड केस में ईडी के सामने पेशी का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन करने से रोक देती हैं तो तय हो जाएगा कि वह सच में इस देश की नागरिक एवं संजीदा नेता हैं।  



2022-07-21 06:15 GMT

सोनिया के साथ एक शख्स जा सकता है ED दफ्तर

प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से एक असिस्टेंट डायरेक्टर रैंक (ED Assistant Director Rank Officer) का अफसर पूछताछ करेगा। ये अफसर इस मामले की जांच में शामिल अधिकारियों में से ही कोई एक होगा। वह जॉइंट डायरेक्टर रैंक (Joint Director Rank) के अधिकारी की निगरानी में पूछताछ करेगा। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य के मद्देनजर उनके साथ एक शख्स को ईडी दफ्तर जाने की इजाजत दी गई है। मगर, पूछताछ के वक़्त यह व्यक्ति सोनिया गांधी के साथ नहीं बैठेगा। यहां तक कि सोनिया गांधी के वकील को भी उनके पास नहीं रहने दिया जाएगा। जानकारी ये भी है कि सोनिया अगर शिकायत करती हैं कि उन्हें पूछताछ के दौरान दिक्कत पेश आ रही है, या वो थक गई हैं तो उन्हें पूछताछ छोड़कर जाने की इजाजत होगी। 

2022-07-21 06:09 GMT

सोनिया गांधी की 12 बजे ED दफ्तर में पेशी 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी की दोपहर 12 बजे ईडी दफ्तर में पेशी होगी। इसी के मद्देनजर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कांग्रेस दफ्तर के लिए निकल चुके हैं। दूसरी तरफ, लोकसभा और राज्यसभा में भी इस मुद्दे पर कांग्रेस के सांसद जमकर हंगामा कर रहे हैं। सांसदों ने राज्यसभा में प्लेकार्ड भी दिखाए। जिसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 

Tags:    

Similar News