सरकार ने 21 स्मार्टफोन निर्माताओं से सुरक्षा जानकारी साझा करने को कहा

Update:2017-08-16 16:32 IST
सरकार ने 21 स्मार्टफोन निर्माताओं से सुरक्षा जानकारी साझा करने को कहा

नई दिल्ली: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि उसने दुनियाभर के 21 स्मार्टफोन निर्माताओं से उन सुरक्षा प्रक्रियाओं की जानकारी मांगी है, जिन्हें वे मोबाइल फोन उपकरणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अमल में लाते हैं। इनमें से ज्यादातर चीनी स्मार्टफोन निर्माता हैं।

मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है कि मोबाइल फोन के उपभोक्ता घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर डेटा लीक या चोरी के आसन्न खतरों के बीच भी डेटा संबंधी अपनी निजता को लेकर आश्वस्त रह सकें।

सरकार ने कंपनियों से 28 अगस्त तक जानकारी उपलब्ध कराने को कहा है।

--आईएएनएस

 

Tags:    

Similar News