सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर कांग्रेस में शामिल, पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह भी हाथ के साथ
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर और आवाज-ए-पंजाब के नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सोमवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गई हैं। उनके साथ पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दोनों के कांग्रेस में शामिल होने की जानकारी पार्टी के पंजाब अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके पहले ही दे दी थी। पार्टी सूत्रों की मानें तो नवजोत सिद्धू भी जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी के साथ राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात भी की थी। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी दोनों ने कुछ महीने पहले बीजेपी छोड़ी थी। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि देश भर में मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले से देश में नाराजगी है। 70 से ज्यादा लोग अब तक मर चुके हैं।
सितंबर में दिया था इस्तीफा
नवजोत सिंह सिद्धू ने सितंबर में बीजेपी से इस्तीफा दिया था। 18 जुलाई को जब उन्होंने राज्यसभा सदस्यता छोड़ी थी, तभी यह तय हो गया था कि वो बीजेपी से पूरी तरह अलग हो जाएंगे। उस वक्त यह कयास लगाए जा रहे थे कि सिद्धू आम आदमी पार्टी ज्वॉइन कर सकते हैं और सीएम केजरीवाल उन्हें अपनी पार्टी से पंजाब विधानसभा चुनाव में सीएम कैंडिडेट के तौर पर उतार सकते हैं, लेकिन कुछ मुद्दों पर बात नहीं बनने की वजह से वो 'आप' से नहीं जुड़े।